पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत: वॉर म्यूजियम में अभिनन्दन को दिखाया कैदियों की तरह

पाक में लगा अभिनंदन का पुतला

भारत को नीचा दिखाने की जुगत में पाकिस्तान एक बार फिर से अपनी ओछी हरकतों पर उतर आया है। दरअसल, पाकिस्तान ने अपने वॉर म्यूजियम में IAF के पॉयलट विंग कमांडर अभिनंदन का पुतला लगाया है। जिसमें वे एक पाकिस्तानी सैनिक की पकड़ में नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर को खुद पाकिस्तानी पत्रकार और राजनैतिक टिप्पणीकार अनवर लोधी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। लोधी ने अपने ट्वीट पर लिखा, “पाकिस्तानी सेना ने संग्रहालय में अभिनंदन का पुतला लगाया है। इसे और दिलचस्प बनाया जा सकता था, अगर पुतले के हाथ में चाय का कप भी पकड़ा दिया जाता।” 

https://twitter.com/AnwarLodhi/status/1193198322779131905?ref_src=twsrc%5Etfw

इस तस्वीर में नजर आ रहा है कि अभिनंदन के पुतले को काँच के बॉक्स में रखा गया है। जिसमें उनका चेहरा झुका हुआ और पाकिस्तानी फौजी का सीना तना हुआ दिखाया जा रहा है। इसके अलावा अभिनंदन के पुतले के बगल में एक मग भी रखा हुआ है। जिसे ये दर्शाने के लिए लगाया गया है कि उन्होंने अपनी हिरासत में अभिनन्दन को चाय भी पिलाई थी। जिसे पीते हुए उनकी वीडियो बहुत वायरल हुई थी। इस वीडियो में उनसे पाकिस्तानी अधिकारी पूछते नजर आ रहे थे कि चाय कैसी है और उन्होंने कहा था, “चाय शानदार है, धन्यवाद।”

गौरतलब है कि अभिनन्दन को चाय पिलाने की वीडियो जारी होने के बाद पाकिस्तान ने विश्व कप से पहले भी इसका फूहड़ता से मजाक उड़ाया था। उस समय भी भारत को नीचा दिखाने की कोशिश हुई थी। हालाँकि, बाद में भारत ने भी अपनी ओर से एक अलग विज्ञापन बनाकर जवाब दे दिया था।

यहाँ बता दें कि बालाकोट के आतंकी कैंपों पर हुई IAF की कार्रवाई के बाद अगले दिन पाकिस्तान ने भारत पर हवाई हमला करने की कोशिश की थी। जिसके जवाब में अभिनंदन ने अपने मिग-21 से उनके एक एफ-16 को मार गिराया था और अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए दूसरे को भी खदेड़ा था। इस दौरान वे पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे थे और पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया था। हालाँकि, वे पड़ोसी मुल्क में केवल कुछ ही घंटों के लिए थे, लेकिन इस प्रदर्शनी को देखकर लग रहा है, जैसे अभिनंदन को पकड़ना उनकी कोई उपलब्धि हो।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया