श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने दिया पद से इस्तीफा, बनेगी सर्वदलीय सरकार: चीनी ऋण से संकट में पड़ोसी मुल्क

श्रीलंकाई पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा (फाइल फोटो)

चीन के कर्ज में डूबे श्रीलंका के खस्ता हालातों के बाद वहाँ प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पीएम पद को छोड़ने की सूचना अपने ट्विटर के जरिए दी। यह फैसला श्रीलंका में सर्वदलीय सरकार बनाने के लिहाज से किया गया है।

रनिल विक्रमसिंघे ने बताया कि सरकार के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए और हर नागरिक की सुरक्षा के लिए उन्होंने पार्टी नेताओं के सर्वदलीय सरकार बनाने के सुझाव को स्वीकार लिया। उन्होंने ट्वीट में घोषणा की कि वह पीएम पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले खबर आई थी कि देश के बिगड़े हालातों के कारण सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी राजधानी कोलंबो में शनिवार (9 जुलाई 2022) को राष्ट्रपति भवन में घुस गए। इसके बाद राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) वहाँ से भाग गए। वहीं, सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारियों घायल होने की भी खबर आई।

प्रदर्शनकारियों की माँग थी राजपक्षे राष्ट्रपति पद से तुरंत इस्तीफा दें। गुस्साए प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने हवा में कई राउंड गोलियाँ चलाईं। लेकिन कोई ज्यादा असर नहीं हुआ। बाद में वीडियो आई कि ये प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के स्वीमिंग पूल में नहा रहे हैं और साथ ही वहाँ की किचन में खाना पकाकर बेड पर आराम कर रहे हैं। हालात को देखते हुए देश में सभी स्कूल-कॉलेजों को 15 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है।

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने ट्विटर के जरिए प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए कहा, “अपने पूरे जीवन में मैंने एक असफल नेता को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए देश को इस तरह एकजुट होते नहीं देखा। जनता ने इनके आधिकारिक घर में ही इनको औकात दिखा दी। कृपया शांति से चले जाएँ।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया