अफगान फैशन मॉडल अजमल हकीकी और उनके 3 साथियों को तालिबान ने भेजा जेल, इस्लाम और कुरान के ‘अपमान’ का आरोप

इस्लाम के अपमान के आरोप में अफगानी मॉडल समेत 4 गिरफ्तार (फोटो साभार: Twitter- @khminawi)

तालिबान (Taliban) ने इस्लाम और कुरान के अपमान के आरोप में अफगानिस्तान (Afghanistan) के मशहूर फैशन मॉडल अजमल हकीकी (Ajmal Haqiqi) और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद ट्विटर पर एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें हकीकी के हाथों में हथकड़ी लगी दिखाई देती है। 

अफगान में एक वीडियो वायरल है। इसमें कॉमेडियन गुलाम साखी (Ghulam Sakhi) अरबी में कुरान की आयतें पढ़ रहे हैं। गुलाम साखी ठीक से बोल नहीं पाते हैं। अपनी इस खामी को वह लोगों को हँसाने के लिए भी इस्तेमाल करते रहे हैं। लेकिन जब वह कुरान की आयतें पढ़ रहे थे तो अजमल हकीकी हँस रहे थे। यही वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद अजमल हकीकी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद तालिबान सरकार ने अजमल हकीकी और उनके साथियों का वीडियो जारी किया है, इसमें वे लोग तालिबान सरकार से माफी माँग रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो के साथ लिखा गया है, “किसी को भी कुरान या फिर पैगंबर द्वारा कही गई बातों का अपमान करने का हक नहीं है।” अजमल हकीकी अपने फैशन शो, यूट्यूब क्लिप्स और मॉडलिंग इवेंट्स की वजह से चर्चा में रहते हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान में मानवाधिकार संस्थानों समेत 4 विभागों को खत्म कर दिया था। तालिबान सरकार का कहना था कि उसके पास फंड की कमी है, ऐसे में इन विभागों का संचालन कर पाना आसान नहीं होगा। तालिबान ने मानवाधिकार आयोग जैसे विभाग को गैर-जरूरी करार दिया था। तालिबान सरकार के उप-प्रवक्ता इनामुल्लाह समांगनी ने कहा था, “ये विभाग बहुत जरूरी नहीं थे और इन्हें बजट में शामिल नहीं किया गया था। इसलिए इन्हें भंग कर दिया गया है।” इसमें मानवाधिकार आयोग के अलावा संविधान को लागू करने के लिए बना आयोग भी शामिल था। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया