तालिबान ने 380 लोगों का किया अपहरण, 100 की हत्या कर लाश को सड़कों पर फेंका: अफगानिस्तान सरकार ने पाक को ठहराया दोषी

तालिबान ने अफगानिस्तान में 100 लोगों की हत्या की।

अफगानिस्तान में कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में तालिबान ने 100 आम लोगों की बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या कर दी। इसकी पुष्टि अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने की है। तालिबान ने घरों को लूटने और लोगों की हत्याएँ करने के बाद वहाँ पर अपने झंडे भी फहरा दिए हैं। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने इसे तालिबान का असली चेहरा बताया है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मीरवाइस स्टेनेकजई ने कहा, “इस दुश्मन का यही असली चेहरा है। निर्मम आतंकियों ने पाकिस्तान में बैठे अपने हुक्मरानों के आदेश पर स्पिन बोल्डक जिले के कई इलाकों में घरों को लूटा और 100 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी।” स्टेनेकजई के मुताबिक, तालिबान अपने आका के आदेश पर ऐसा कर रहा है और इस छद्म युद्ध को जातीय युद्ध का रंग देने की कोशिश कर रहा है।

अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने इसे बदले की भावना से किया गया नरसंहार बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “पीड़ितों में ज्यादातर युवा, एथलीट, सीएस कार्यकर्ता, व्यवसायी, ब्लॉगर और अफगानिस्तान सरकार के साथ सहानुभूति रखने के संदिग्ध लोग हैं। पाक एजेंसियाँ लंबे समय से शहर को डूरंड विरोधी लाइन के रूप में देखती हैं, जो बगल में बलूच और अचेकजई के साथ सहानुभूति रखता है।”

https://twitter.com/AmrullahSaleh2/status/1418430097850347521?ref_src=twsrc%5Etfw

इस मामले में कंधार प्रांतीय परिषद के सदस्य फिदा मोहम्मद अफगान ने कहा कि है कि ईद के ठीक एक दिन कुछ हथियारबंद लोग घर से उनके दो बेटों का अपहरण कर ले गए और उनकी हत्या कर दी। अफगान भी भी स्पिन बोल्डक के निवासी हैं।

फिदा मोहम्मद का कहना है कि हत्या करने वालों का कहना है कि वे किसी आंदोलन (तालिबान) से नहीं जुड़े हैं, लेकिन वे जो भी हैं उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। फिदा ने कहा, “कुछ लोगों का कहना है कि उन लोगों ने 380 नागरिकों का अपहरण किया है और जिनकी हत्या कर दी गई गई है, उनकी लाश अभी भी वहाँ पड़ी है।”

अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने भी हत्या का आरोप तालिबान पर लगाते हुए कहा है कि नागरिकों के शव अभी भी स्पिन बोल्ड इलाकों में पड़े हुए हैं।

पिछले सप्ताह तालिबान ने स्पिन बोल्डक इलाके पर कब्जा कर लिया था। फ्राँस 24 द्वारा रिलीज की गई वीडियो फुटेज के मुताबिक, तालिबान के उन्मादी आतंकियों की भीड़ इलाके पर टूट पड़ी। उन्होंने घरों को लूट लिया और उस क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों की गाड़ियों को छीन लिया। वो बाइक पर बाजार में घूम-घूम कर लूट कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, स्पिन बोल्डक वही क्षेत्र है, जो कि अफगानिस्तान को सीधे-सीधे पाकिस्तान के बलूचिस्तान से जोड़ता है। इस बीच तालिबान ने 90 फीसदी अफगानिस्तान पर कब्जे का दावा किया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया