आतंक पर फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान, 26/11 का गुनाहगार हाफिज सईद जेल से बाहर

आतंकी हाफिज सईद रिहा!

पाकिस्तान ने 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद को रिहा कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अमेरिका दौरे से पहले 17 जुलाई को वह गिरफ्तार किया गया था। वह रावलपिंडी के कोट लखपत जेल में बंद था।

कई लोगों का मानना था कि इमरान खान के अमेरिका दौरे के मद्देनजर ही जमात-उद-दावा का मुखिया सईद गिरफ्तार किया गया है। हालॉंकि न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया है कि अब उसका मामला गुजरांवाला कोर्ट से पाकिस्तान के गुजरात ट्रांसफर कर दिया गया है। उसकी रिहाई की खबर ऐसे वक्त में आई है जब जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास हुआ है।

https://twitter.com/TimesNow/status/1159009832738775042?ref_src=twsrc%5Etfw

अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी होने के बावजूद हाफिज सईद के पाकिस्तान में खुलेआम घूमते रहने की खबरें पहले भी आती रही हैं। भारत द्वारा कई बार सबूत दिए जाने के बाद भी पाकिस्तान उस पर कार्रवाई करने से हिचकता रहा है। पहले भी उसे कई बार दिखावटी तौर पर कुछ दिनों के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है।

ख़बरों के अनुसार, यह नौवीं बार था जब हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया या हिरासत में लिया गया। इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी अपनी किरकिरी करा चुके हैं। ट्रम्प ने कहा था कि हाफिज सईद को ‘खोज कर गिरफ्तार’ किया गया जिसके बाद लोगों ने ट्रम्प को याद दिलाया कि वह पाकिस्तान में छिप कर नहीं रहता बल्कि खुला घूमता है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया