अमेरिका में टिकटॉक पर आज से बैन संभव, ट्रंप ने दिए संकेत: सौदे पर माइक्रोसॉफ्ट से चीनी कंपनी की हो रही बात

ट्रंप ने टिकटॉक पर बैन के दिए संकेत

चीनी ऐप टिकटॉक की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। भारत के बाद अमेरिका ने भी इस वीडियो शेयरिंग ऐप को बैन करने के संकेत दिए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ बढ़ते तनाव और जासूसी के आरोपों के बीच इसके संकेत दिए हैं। इधर बाइटडांस (ByteDance) और माइक्रोसॉफ्ट के बीच सौदे को लेकर बातचीत चलने की भी खबर है। बाइटडांस टिकटॉक की पैरंट कंपनी है।  

ट्रंप ने कहा, “जहाँ तक टिकटॉक की बात है, उस पर अमेरिका में प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। हो सकता है यह कार्रवाई शनिवार के दिन पूरी हो जाए।” इसके पहले ट्रंप ने कहा था, “हम कुछ कदम उठा ही सकते हैं, हमारे पास कई विकल्प हैं। लेकिन ठीक इस वक्त बहुत कुछ एक साथ हो रहा है। फ़िलहाल हम टिकटॉक के लिए कई विकल्प तलाश रहे हैं। जल्द से जल्द कोई नतीजा हासिल करेंगे।”

ऐसी ख़बरें भी सामने आ रही हैं जिनके मुताबिक़ माइक्रोसॉफ्ट, अमेरिका में टिकटॉक का कारोबार खरीद सकती है। ब्लूमबर्ग न्यूज़ और वाल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट्स में इस बात का ज़िक्र किया है कि अमेरिकी सरकार बाइटडांस को कड़े कदम उठाने के निर्देश दे सकती है। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने टिकटॉक को खरीदने या इसमें निवेश करने की इच्छा जताई थी।  

इस बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स और फॉक्स बिज़नेस ने ख़बर भी प्रकाशित की थी। इसके मुताबिक़ माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक को खरीदने के लिए बात शुरू कर चुका है। अरबों डॉलर का यह समझौता सोमवार तक पूरा हो सकता है। आगामी एक दो दिनों में इस मुद्दे पर ह्वाइट हाउस के प्रतिनिधियों और टिकटॉक- इक्रोसॉफ्ट की बैठक हो सकती है। हालाँकि माइक्रोसॉफ्ट ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।   

https://twitter.com/tweetdkm/status/1289401017956614144?ref_src=twsrc%5Etfw

टिकटॉक के वर्तमान के निवेशक सॉफ़्ट बैंक, सिक्वॉअ कैपिटल और जेनरल अटलांटिक जैसी कम्पनियाँ हैं। वह टिकटॉक को बचाने के लिए इसमें एक बड़ा शेयर लेने के लिए सोच रही हैं, ताकि इसका चीनी होने का ठप्पा ख़त्म किया जा सके। लेकिन टिकटॉक की मार्केट वैल्यू 100 बिलियन डॉलर पहुँचने के बाद निवेशकों के लिए एक बड़ा शेयर लेना भी काफ़ी महँगा समझौता साबित हो सकता है। ब्लूमबर्ग ने लिखा है कि ट्रम्प विशेष अधिकार का प्रयोग करके बाइटडांस को इस बात के लिए फ़ोर्स कर सकते हैं कि वह अपना US ऑपरेशन बेचकर उनके देश से सम्मानपूर्वक निकल जाए।

US ऑपरेशन बेचने का तात्पर्य यह है कि टिकटॉक अमेरिका और टिकटोक टिकटॉक दो अलग-अलग इंडिपेंडेंट ईकाई हो जाएँगी। अमेरिका में टिकटॉक का कारोबार लगभग 20 से 40 बिलियन डॉलर का है। इसके अलावा अमेरिका में टिकटॉक के 165 मिलियन यूज़र हैं।

भारत सरकार ने जून के अंत में टिकटॉक समेत कुल 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था। चीनी ऐप्स पर बैन लगाने के फैसले पर भारत सरकार का कहना था कि सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है। इसके बाद पिछले दिनों चीन के 47 और ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके अलावा बताया गया था कि PUBG समेत 250 ज्यादा ऐप्स की केंद्र सरकार समीक्षा भी कर रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया