PM मोदी और पुतिन के बीच फोन पर बात: रूसी राष्ट्रपति ने चंद्रयान-3 की सफलता पर दी बधाई, बताया जी-20 बैठक में कौन होंगे उनके प्रतिनिधि

पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच फोन पर हुई बात (फाइल फोटो, साभार: टाइम्स नॉउ न्यूज)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। बातचीत के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से लेकर जी-20 की भारत की मेजबानी व अन्य क्षेत्रीय-वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए भारत नहीं आ पाने की जानकारी दी और बताया कि रूस की तरफ से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव जी-20 के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

पीएम मोदी-पुतिन के बीच कई अहम मुद्दों पर बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से बातचीत के दौरान चंद्रयान-3 मिशन की सफलता को लेकर बधाई दी। साथ ही उन्होंने भारत द्वारा जी-20 की सफलतापूर्वक मेजबानी की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी से उन्होंने कहा कि वे इस बार शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाएँगे। पीएम मोदी ने कहा कि वे उनके निर्णय का सम्मान करते हैं। इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और रूस के संबंधों को मजबूत करने के लिए रूसी राष्ट्रपति को धन्यवाद भी दिया।

दोनों नेताओं के बीच भारत की ऊर्जा जरूरतों से लेकर रक्षा सहयोग तक पर चर्चा हुई। पीएमओ की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत काफी सकारात्मक रही।

नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी-20 का शिखर सम्मेलन

राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी-20 के शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है, जिसमें दुनिया के 20 अहम देश शामिल होंगे। इस सम्मेलन में अधिकतर देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुँचेंगे। लेकिन पुतिन इसमें शामिल नहीं होंगे। वे ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका भी नहीं गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया