इमरान खान के कंटेनर की चपेट में आने से महिला पत्रकार की मौत, जुलूस में इंटरव्यू लेने पहुँची थी: पाकिस्तान के पूर्व PM ने किया मार्च रोकने का ऐलान

इमरान खान के कंटेनर की चपेट में आने से महिला पत्रकार की मौत (फोटो साभार: जी न्यूज )

शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ ‘लॉन्ग मार्च’ निकाल रहे इमरान खान के जुलूस के दौरान एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। उनका इंटरव्यू लेने पहुँची एक महिला पत्रकार की रविवार (30 अक्टूबर 2022) को उनके कंटेनर के नीचे दबकर मौत हो गई । मृतक पत्रकार की पहचान चैनल 5 की रिपोर्टर सदफ नईम के रूप में हुई है।

द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार के अचानक गिरने के बाद खान का कंटेनर उसके ऊपर से गुजर गया। बताया जा रहा है कि वह इमरान खान का एक्सक्लूजिव इंटरव्यू लेने यहां पहुंची थीं। इस दौरान इमरान खान की यह रैली लाहोर में कमोके से जीटी रोड की तरफ जा रही थी।

इमरान खान ने इस घटना पर दुःख जताते हुए कार्यक्रम को स्थगित करने का एलान किया। अपने समर्थकों से बात करते हुए, खान ने कहा कि मार्च को कमोके, गुजरांवाला की ओर बढ़ना था। उन्होंने कहा कि हालाँकि दुखद घटना के कारण, हम मार्च को तुरंत रोक रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”हम इस घटना के कारण आज अपने सभी कार्यक्रम को बंद करने का फैसला लेते हैं। हमने आज इसे रोकने का निर्णय लिया है।” उन्होंने मृतक महिला पत्रकार के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि वह दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं।

वहीं पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने घटना पर दुःख जताया और उनकी मौत पर सवाल खड़े किए । उन्होंने कहा कि वह महिला पत्रकार को व्यक्तिगत रूप से जानती थी और वह काफी मेहनती पत्रकार थीं। मरियम ने कहा कि उनकी मौत इमरान खान के साक्षात्कार लेने के दौरान हो गई, यह काफी भयावह है।

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पत्रकार के परिवार के लिए 25 लाख रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की और अधिकारियों को प्रक्रिया को तुरंत पूरा करने और राशि उनके परिवार को सौंपने का आदेश दिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया