JioFiber हुआ लॉन्च, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेसिंग सहित कई सुविधाएँ, ₹699 से शुरू

जिओ फाइबर लॉन्च जानिए क्या है सुविधाएँ

रिलायंस जियो फाइबर आज यानी 5 सितंबर 2019 को लॉन्च हो गया है। जियो फाइबर के प्लान को अलग-अलग कैटेगरी में बाँटा गया है। ये हैं- ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम।

बता दें कि जियो फाइबर कनेक्शन लेने के लिए 2,500 रुपए की प्रारंभिक स्कीम है। इसमें से 1,500 रुपए की राशि की सिक्योरिटी डिपॉजिट होगी। जबकि बाकी का 1,000 रुपए की राशि वापस नहीं मिलेगी।

मिनिमम डाटा प्लान 100 Mbps से शुरू होगा और 1Gbps तक जाएगा। जियो फाइबर के 100Mbps स्पीड वाले डेटा प्लान की कीमत 699 रुपए रखी गई है जबकि इसके सबसे मँहगे 1Gbps डेटा स्पीड की कीमत 8,499 रुपए है।

699 रुपए वाला प्लान ‘ब्रॉन्ज प्लान’ है। इसमें 100Mbps की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में 100gb+50gb एक्सट्रा डेटा मिलेगा।

इसका ‘सिल्वर प्लान’ 849 रुपए का है। इसमें आपको 100gb+50gb एक्सट्रा डेटा मिलेगा। सिल्वर प्लान में भी आपको 100Mbps की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में भी यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग ऑल ओवर इंडिया, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग, होम नेटवर्किंग आदि सेवा मिलेगी।

इसके बाद है गोल्ड ओर डायमंड प्लान, गोल्ड प्लान में 500Mbps की स्पीड मिलेगी, जब कि डायमंड प्लान में 500Mbps की स्पीड मिलेगी। गोल्ड प्लान में आपको 500gb+250gb एक्स्ट्रा डेटा प्राप्त होगा।

वहीं डायमंड में 1250gb+250gb एक्सट्रा डेटा मिलेगा। गोल्ड प्लान का प्राइस 1,299 रुपए है और डॉयमंड प्लान की कीमत 2,499 रुपए है। गोल्ड प्लान में भी यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग, सेट टॉप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सर्विसेस मिलेंगी। वहीं डायमंड प्लान में भी अन्य प्लान की तरह ही फ्री कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, होम नेटवर्किंग आदि सर्विसेस मिलेंगी।

ऐसे ही 1Gbps की स्पीड वाला प्लेटिनम प्लान आप 3,999 रुपए में है। इसमें आपको 2500gb डेटा मिलेगा।
इसका सबसे मँहगा प्लान ‘टाइटेनियम’ है। इस प्लान में 1Gbps की स्पीड और 5000gb अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया