Friday, September 20, 2024
Homeविविध विषयअन्यJioFiber हुआ लॉन्च, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेसिंग सहित कई सुविधाएँ, ₹699 से शुरू

JioFiber हुआ लॉन्च, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेसिंग सहित कई सुविधाएँ, ₹699 से शुरू

गोल्ड प्लान में भी यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग, सेट टॉप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सर्विसेस मिलेंगी। वहीं डायमंड प्लान में भी अन्य प्लान की तरह ही फ्री कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, होम नेटवर्किंग आदि सर्विसेस मिलेंगी।

रिलायंस जियो फाइबर आज यानी 5 सितंबर 2019 को लॉन्च हो गया है। जियो फाइबर के प्लान को अलग-अलग कैटेगरी में बाँटा गया है। ये हैं- ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम।

बता दें कि जियो फाइबर कनेक्शन लेने के लिए 2,500 रुपए की प्रारंभिक स्कीम है। इसमें से 1,500 रुपए की राशि की सिक्योरिटी डिपॉजिट होगी। जबकि बाकी का 1,000 रुपए की राशि वापस नहीं मिलेगी।

मिनिमम डाटा प्लान 100 Mbps से शुरू होगा और 1Gbps तक जाएगा। जियो फाइबर के 100Mbps स्पीड वाले डेटा प्लान की कीमत 699 रुपए रखी गई है जबकि इसके सबसे मँहगे 1Gbps डेटा स्पीड की कीमत 8,499 रुपए है।

699 रुपए वाला प्लान ‘ब्रॉन्ज प्लान’ है। इसमें 100Mbps की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में 100gb+50gb एक्सट्रा डेटा मिलेगा।

इसका ‘सिल्वर प्लान’ 849 रुपए का है। इसमें आपको 100gb+50gb एक्सट्रा डेटा मिलेगा। सिल्वर प्लान में भी आपको 100Mbps की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में भी यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग ऑल ओवर इंडिया, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग, होम नेटवर्किंग आदि सेवा मिलेगी।

इसके बाद है गोल्ड ओर डायमंड प्लान, गोल्ड प्लान में 500Mbps की स्पीड मिलेगी, जब कि डायमंड प्लान में 500Mbps की स्पीड मिलेगी। गोल्ड प्लान में आपको 500gb+250gb एक्स्ट्रा डेटा प्राप्त होगा।

वहीं डायमंड में 1250gb+250gb एक्सट्रा डेटा मिलेगा। गोल्ड प्लान का प्राइस 1,299 रुपए है और डॉयमंड प्लान की कीमत 2,499 रुपए है। गोल्ड प्लान में भी यूजर्स को फ्री वॉइस कॉलिंग, सेट टॉप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सर्विसेस मिलेंगी। वहीं डायमंड प्लान में भी अन्य प्लान की तरह ही फ्री कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, होम नेटवर्किंग आदि सर्विसेस मिलेंगी।

ऐसे ही 1Gbps की स्पीड वाला प्लेटिनम प्लान आप 3,999 रुपए में है। इसमें आपको 2500gb डेटा मिलेगा।
इसका सबसे मँहगा प्लान ‘टाइटेनियम’ है। इस प्लान में 1Gbps की स्पीड और 5000gb अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस IAMC के लश्कर जैसे आतंकी संगठन से लिंक, वह अमेरिका के हिंदुओं को बता रहा ‘असहिष्णु-इस्लामोफोबिक’: 950 लोगों के सर्वे से चलाया प्रोपेगेंडा

IAMC का यह नया सर्वेक्षण भी हिंदू अमेरिकियों को बदनाम करने के लिए एक सुनियोजित प्रयास है। इसके परिणाम और दावे संदेहास्पद हैं और सच्चाई से बहुत दूर हैं।

तिरुपति के बीफ वाले लड्डू के बाद ‘सनातन धर्म रक्षा बोर्ड’ की माँग ने पकड़ा जोर, आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण ने...

पवन कल्याण ने लिखा, "मेरा मानना है कि हम सभी को किसी भी रूप में ‘सनातन धर्म’ के अपमान को रोकने के लिए अविलंब एक साथ आना चाहिए।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -