‘…तो मुँह तोड़ दिया जाएगा’ – कॉन्ग्रेस को समर्थन देने वाला मौलाना तौकीर रजा, TV पर एंकर को सबके सामने दी धमकी

तौकीर रजा ने पत्रकार अमन चोपड़ा को धमकाया

हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी करने वाले मौलाना तौकीर रजा ने अब न्यूज 18 के एंकर अमन चोपड़ा को ऑन शो धमकाया है। तौकीर रजा के पुराने बयानों पर जब चोपड़ा के शो में सवाल किया गया तो रजा ने गुस्सा दिखाते हुए एंकर को कहा कि या तो वो उनसे तमीज में बात करें वरना उनका मुँह तोड़ दिया जाएगा।

न्यूज 18 ने तौकीर रजा के बिगड़े बोल की क्लिप साझा करते हुए जानकारी दी कि कैसे बीच बहस में उनके एंकर को रजा से धमकी मिली। वीडियो में सुन सकते हैं कि रजा एंकर से कहते हैं, “तमीज में बात करोगे तो तमीज में जवाब मिलेगा। वरना तुम्हारी भी जूताकारी हो जाएगी, बद्तमीजी की तो।”

तौकीर की इस भाषा को सुन अमन पूछते हैं कि आखिर वो कर क्या लेंगे? एंकर लगातार पूछते हैं कि तौकीर ने गली-गली खून बहेगा वाला बयान दिया ही क्यों? वीडियो में नजर आ रहा है कि जितनी देर चोपड़ा अपनी बात करते हैं रजा शांत नहीं होते और हाथ-पाँव पटकते रहते हैं। थोड़ी देर में फिर रजा को कहते सुना जाता है, “तमीज से बात की तो जवाब मिलेगा। बद्तमीजी करने पर मुँह तोड़ दिया जाएगा।” चोपड़ा सवाल करते हैं कि कैसे तोड़ेंगे मुँह? क्या उनका हाल भी कमलेश तिवारी की तरह कर दिया जाएगा।

तौकीर रजा का कॉन्ग्रेस को समर्थन और हिंदुओं से घृणा

बता दें कि मंगलवार को खबर आई थी बरेली के ‘आला हजरत शरीफ’ के तौकीर रजा खान ने कॉन्ग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। हिंदुओं के खिलाफ ज़हर उगलने के बाद वो सुर्ख़ियों में आए थे। उत्तर प्रदेश में कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के इस बात का ऐलान किया कि मौलाना तौकीर रजा खान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को समर्थन दिया है। साथ ही प्रियंका गाँधी के साथ तौकीर रजा व अन्य मुस्लिम नेताओं की एक तस्वीर भी वायरल हुई।

इस खबर के फौरन बाद तौकीर रजा की वो वीडियोज भी इंटरनेट पर हर जगह छा गई जिनमें रजा ने भड़काऊ भाषण देते हुए कहा था कि जिस दिन मुस्लिम कानून हाथ में ले लेंगे, उस दिन हिंदुओं को पूरे देश में कहीं पनाह नहीं मिलेगा। रजा ने कहा था, “अगर ये गुस्सा फुट पड़ा, जिस दिन मेरा नौजवान मेरे कंट्रोल से बाहर आ गया उस दिन….. । लोग मुझे कहते हैं कि तुम तो बुजदिल हो गए हो, तो मैं कहता हूँ कि पहले मैं मरूँगा, उसके बाद तुम्हारा नंबर आएगा। मैं अपने हिंदू भाइयों से खासतौर पर कहता हूँ कि मुझे उस वक्त से डर लगता है, जिस दिन मेरा ये नौजवान कानून अपने हाथ में ले लेगा उस दिन हिंदुस्तान में तुम्हें रहने की कहीं जगह नहीं मिलेगी।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया