अलीबाग, फॉर्म हाउस, क्रिकेट पिच: टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट से बिफरे विराट कोहली, कहा- बचपन से जो अखबार पढ़ा वो भी फेक न्यूज छापने लगा

क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ( फोटो- सोशल मीडिया)

क्रिकेटर विराट कोहली ने टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) में उनके बारे में छपी खबर को फर्जी बताया है और इसके लिए मीडिया संस्थान को फटकार लगाई है। दरअसल, टीओआई ने दैनिक अखबार पत्र मिड-डे के हवाले से अलीबाग स्थित कोहली के नए फार्महाउस में क्रिकेट पिच बनाने की योजना के बारे में खबर छापी थी।

इस खबर में बताया गया था कि क्रिकेटर कोहली अपने अलीबाग फार्महाउस वाली संपत्ति पर क्रिकेट पिच बनाने के इच्छुक हैं और इसे लेकर वहाँ काम जारी है। इसे लेकर क्रिकेटर ने मंगलवार (14 अगस्त) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की है।

इसमें उन्होंने टीओआई की खबर का स्क्रीनशॉट लगाने के साथ ही कैप्शन लिखा, “बचपन से जिस अखबार को पढ़ते आ रहा हूँ वो भी अब झूठी खबरें छापने लगा है।” हालाँकि, कोहली की इस पोस्ट के बाद टीओआई ने बुधवार (16 अगस्त) को दोपहर 12 बजे के बाद ये आर्टिकल अपनी वेबसाइट से हटा लिया है।

अलीबाग के जिराड गाँव इलाके में है 8 एकड़ की जमीन

टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन और मशहूर बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने मुंबई के नजदीक अलीबाग के जिराड गाँव इलाके में 8 एकड़ जमीन खरीदी थी। दोनों 19 करोड़ 24 लाख रुपए में खरीदी गई, इस जमीन को देखने के लिए भी गए थे। उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

इसी जमीन को लेकर खबरें उड़ीं कि वो वहाँ क्रिकेट पिच बनाने बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी के साथ टीओआई ने मंगलवार (15 अगस्त 2023) को हेडिंग ‘अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अलीबाग फार्महाउस पर क्रिकेट पिच बनाएँगे: रिपोर्ट’ खबर पोस्ट की थी। मीडिया हाउस ने अपने आधिकारिक ट्विटर (अब एक्स) हैंडल पर भी ये खबर पोस्ट की थी।

टीओआई ने हटाई विराट की खबर

इस खबर को लेकर विराट कोहली टीओआई पर बरसे और अपनी इंस्टा पोस्ट के जरिए उसे लताड़ते हुए इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया। इसके बाद टीओआई ने अपनी वेबसाइट से बुधवार (16 अगस्त 2023) की दोपहर वो खबर हटा ली और इसकी जगह हेडिंग दी कि ‘ये आर्टिकल हटा लिया गया है। किसी भी तरह की असुविधा के लिए खेद है’।

इससे पहले कोहली की कमाई को लेकर भी कुछ खबरें मीडिया में आई थीं। इनमें ये दावा किया गया था कि उनकी हर इंस्टाग्राम पोस्ट की कमाई करीब 11 करोड़ 40 लाख तक की है। इसको लेकर भी कोहली ने कहा था कि सोशल मीडिया पर उनकी कमाई को लेकर जो भी खबरें आ रही हैं, वो झूठ हैं। उन्होंने कहा था कि जो भी उनके पास है, उसके लिए वो सबके शुक्रगुजार हैं, लेकिन इस तरह की झूठी बातें फैलाना गलत है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया