बारामुला के रफियाबाद में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी मुदासिर अहमद को मार गिराया, 8 दिन पहले ही बना था आतंकी

मुठभेड़ में एक आतंकी का शव मौके से बरामद हुआ जबकि बाकी की तलाश में अभियान जारी है ( इमेज : दैनिक जागरण )

भारतीय सुरक्षाबलों ने बारामुला जिले के रफियाबाद में जारी एक मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। आशंका जताई जा रही है कि रफियाबाद के इस शुतलु नामक इलाके में अभी और आतंकी भी छिपे हो सकते हैं। जिसके चलते सेना और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रखा है।

https://twitter.com/asianliveupdate/status/1238420168264404992?ref_src=twsrc%5Etfw

इस मारे गए आतंकी की पहचान मुदासिर अहमद बट पुत्र सना-उल्ला-बट निवासी शुतलु के तौर पर हुई है। मुदासिर अहमद नामक यह आतंकी आठ दिन पहले ही आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। ये मुदासिर अहमद उन्हीं पाँच युवकों में से एक था जिन्हें पुलिस ने बारामुला जिले से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता बताया था। इन युवकों के परिजनों ने संबंधित पुलिस थानों में इनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर अपने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त हुई थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने दोपहर बाद जॉइंट ऑपरेशन चलाया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी थी। इस दौरान तलाशी के लिए विशेष नाके भी स्थापित कर दिए गए थे। इस तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही सुरक्षाबलों ने घर-घर जाकर तलाशी लेना शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियाँ बरसाना शुरू कर दिया। जिसके कुछ ही मिनटों बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया।

खबरों के अनुसार जब सुरक्षाकर्मी मुठभेड़ स्थल पर पहुँचे तो वहाँ एक आतंकवादी का शव बरामद हुआ। हालाँकि, सुरक्षाबलों को आशंका है कि वहाँ और आतंकवादी भी हो सकते हैं। जिनकी तलाश में गाँव के सभी मुख्य मार्गों पर नाके लगा, सर्च आपरेशन फिर से शुरू कर दिया है।