जम्मू कश्मीर: हंदवाड़ा में 48 घंटे के भीतर दूसरा आतंकी हमला, 1 आतंकी ढेर, 3 जवान वीरगति को प्राप्त

सुरक्षाकर्मी (फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा के काजीबाद इलाके के पास सोमवार (मई 4, 2020) को सीआरपीएफ (CRPF) के गश्ती दल पर आतंकियों ने हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने तुरंत हमले का जवाब देते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया। हमले में तीन CRPF जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। 

https://twitter.com/ANI/status/1257297625784582150?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके अलावा एक जवान घायल भी हुआ है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में हमले के बाद सीआरपीएफ (CRPF) ने इलाके को सील कर दिया गया है। इलाके में आतंकियों की छानबीन की जा रही है। 

https://twitter.com/PTI_News/status/1257297055233392641?ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के मुताबिक आतंकियों के एक दल ने सोमवार शाम काजियाबाद में पट्रोलिंग ड्यूटी पर जा रहे सीआरपीएफ के एक काफिले पर फायरिंग की थी। घटना शाम करीब 5 बजे हुई, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों का पीछा किया। इस घटना की जानकारी के तुरंत बाद इलाके में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को आतंकियों की तलाश के लिए भेजा गया।

https://twitter.com/ANI/status/1257301507109646340?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि हंदवाड़ा में रविवार (मई 3, 2020) को एनकाउंटर में सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। मुठभेड़ के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इसमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हैदर था। आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद उत्तरी कश्मीर के एक घर में सुरक्षाबलों ने हमला बोला था। आतंकियों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर रखा था, उन्हीं को बचाने सेना और पुलिस की टीम गई थी। इन लोगों को सुरक्षाबलों ने छुड़वा लिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया