फोटो फीचर: नभः स्पृशं दीप्तम्- IAF के 88वें स्थापना दिवस पर देखिए ‘वायुवीरों’ के शौर्य की झलक

भारतीय वायु सेना आज अपना गौरवशाली 88वाँ स्थापना दिवस मना रही है

नभः स्पृशं दीप्तम् (Touch the Sky with Glory): IAF के स्थापना दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी देश आज गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर 88वीं वर्षगाँठ मना रहा है। देश में हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) मनाया जाता है। वायुसेना दिवस के मौके पर इस बार भी शानदार परेड और भव्य IAF ने एयर शो का आयोजन किया गया।

हिंडन बेस पर वायुसेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया, और राफेल विमान आसमान में अपनी ताकत दिखाते देखा गया। इस बार एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को भी शामिल किया गया है।

https://twitter.com/IAF_MCC/status/1314036361737846784?ref_src=twsrc%5Etfw

वायुसेना दिवस के मौके पर सबसे पहले चिनूक हेलिकॉप्टर, अपाचे हेलिकॉप्टर, ग्लोबमास्टर, सुखोई समेत कई लड़ाकू विमानों ने अपना शौर्य दिखाया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि राफेल, अपाचे, चिनूक भारतीय वायुसेना को बदल देगा।

उन्होंने कहा, “राफेल, अपाचे और चिनूक को शामिल कर आधुनिकीकरण की चल रही प्रक्रिया भारतीय वायुसेना को सामरिक बल में बदल देगी। हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में, भारतीय वायु सेना प्रतिबद्धता और क्षमता के अपने उच्च मानकों को बनाए रखना जारी रखेगी।”

चिनूक

चिनूक विमान

राफेल

राफेल लड़ाकू विमान के साथ थ्री फॉर्मेशन में जगुआर लड़ाकू विमान भी नजर आए,

https://twitter.com/airnewsalerts/status/1314079543339233281?ref_src=twsrc%5Etfw

तेजस

राफेल के फौरन बाद देशी विमान तेजस ने आसमान में अपना जलवा दिखाया।

तेजस (फाइल फोटो)

सूर्यकिरण टीम

अगला नंबर सूर्यकिरण टीम का था –

https://twitter.com/Suryakiran_IAF/status/1314032222110851073?ref_src=twsrc%5Etfw

सूर्यकिरण टीम के अंतर्गत कई लड़ाकू विमान आते हैं। इस टीम में विंग कमांडर अर्जुन यादव समेत अन्य वायुवीर शामिल रहे।

टीम सूर्यकिरण

टीम सारंग

टीम सारंग के करतब के साथ ही आज का समारोह समाप्त हुआ

https://twitter.com/TimesNow/status/1314076789799440384?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया