मिग 27 क्रैश: लड़ाकू विमान को आबादी से दूर ले गए पायलट, जान-माल का नुकसान नहीं

पंजाब में लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित (प्रतीकात्मक चित्र)

राजस्थान के जोधपुर के पास आज 31 मार्च 2019 को भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 क्रैश हो गया। यह दुर्घटना रूटीन मिशन पर उड़ान भरते समय शिवगंज के पास गोड़ाना गांव में हुई।

जैसे ही इंजन में खराबी आई, पायलट सूझबूझ दिखाते हुए विमान को आबादी से दूर ले गए। इससे क्रैश वाली साइट पर किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते पायलट ने खुद भी इजेक्ट कर लिया और वो सुरक्षित हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1112257099973693441?ref_src=twsrc%5Etfw

सूचना मिलते ही वायुसेना के अधिकारी क्रैश की साइट पर पहुँच गए और दुर्घटनाग्रस्त मिग-27 के पायलट को हेलिकॉप्टर से जोधपुर लाया गया है। जहाँ यह लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है, वहाँ आस-पास के लोगों ने बताया कि हवा में ही विमान में आग लग गई थी।

मिग और IAF

भारतीय वायुसेना में लड़ाकू विमानों के दुर्घटना पर नजर डालें तो सबसे अधिक हादसे मिग-21 और मिग-27 के ही हुए हैं। इसी साल बीकानेर में 8 मार्च को भी एक मिग-21 क्रैश हुआ था। हालाँकि वायुसेना चीफ ने मिग को ‘खराब’ लड़ाकू विमान कहे जाने पर आपत्ति जताई थी। आपको याद दिला दें विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी F-16 को अपने मिग-21 बाइसन से ही मार गिराया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया