भारत ने दिया मुँहतोड़ जवाब: एंटी टैंक मिसाइल से पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने पर किया हमला, देखें VIDEO

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने पर किया मिसाइल से हमला ( इमेज रिप्रेजेंटेशनल पर्पज के लिए, अरब न्यूज़ से )

भारतीय सेना ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल और तोप के गोले से पाकिस्तानी सेना के ठिकाने पर हमला किया है। भारतीय सेना ने यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर उल्लंघन के जवाब में की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सेना ने यह हमला कुपवाड़ा सेक्टर के ठीक सामने स्थित पाकिस्तानी सेना के ठिकाने पर किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह हमला पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार जम्मू-कश्मीर में सीजफायर उल्लंघन के जवाब में किया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1235552951827156992?ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तानी सेना लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करती आई है। बीती फरवरी की आठ तारीख को पुँछ सेक्टर में बिना वजह हुए ऐसे ही संघर्ष विराम उल्लंघन में एक भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हुआ था जबकि तीन अन्य सैनिक घायल हुए थे

4 फरवरी को भी पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे, पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम का उल्लंघन किया था। सैन्य सूत्रों के अनुसार पकिस्तान सीजफायर का यह उल्लंघन जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को घुसपैठ कराने के लिए किया करता है। जहाँ बड़ी संख्या में आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने को तैयार बैठे रहते हैं।

इसके पहले पिछले साल पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक कर के भी भारत अपने इरादे साफ कर चुका है कि अगर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। और, भारतीय सेना भी किसी तरह की चुनौती से निपटने के लिए हमेशा तैयार है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया