‘तुझसे नाराज़ नहीं ज़िंदगी, हैरान हूँ मैं’: ITBP जवानों के फुरसत के क्षण का वीडियो देखा क्या? लद्दाख से अरुणाचल तक देते हैं पहरा

फुर्सत के क्षणों में गाना गाते ITBP के जवान

सोशल मीडिया पर ‘इंडियन तिब्बत सीमा बल (ITBP)’ ने अपने जवानों का ‘तुझसे नाराज़ नहीं ज़िंदगी’ गाना गाते हुए एक वीडियो डाला है, जो काफी प्यारा है। ITBP ने लिखा कि फुर्सत के पलों में जवान गाना गा रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहाँ एक ITBP अधिकारी गाना गा रहे हैं, वहीं बाकी वाद्य यंत्रों को बजा रहे हैं। गाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है और लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।

https://twitter.com/ITBP_official/status/1446819477719371781?ref_src=twsrc%5Etfw

ऊपर वीडियो में माइक थामे गाना गाते हुए जो आपको दिख रहे हैं, वो ITBP के कॉन्स्टेबल लवली सिंह हैं। बता दें कि ‘तुझसे नाराज नहीं ज़िंदगी, हैरान हूँ मैं’ गाना ‘मासूम’ फिल्म का है, जो 1983 में आई थी। एक बच्चे के इर्दगिर्द घूमती इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी मुख्य भूमिकाओं में थे। इस गाने के बोल गुलजार ने लिखे थे, जिन्हें इसके लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

इस गाने के मेल वर्जन को अनूप घोषल और फेमल वर्जन को लता मंगेशकर ने गाया था। बता दें कि उत्तराखंड में ‘ ITBP (भारतीय-तिब्बत सीमा बल)’ के जवानों ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत-चीन बॉर्डर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। वहीं लद्दाख में भी आईटीबीपी के जवानों ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पैंगोंग त्सो के तट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। ऐसा हर साल होता है। देश के इन ऊँचे इलाकों में ITBP गजब की चुस्ती से सुरक्षा का दायित्व संभालती है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया