जम्मू कश्मीर: 24 घंटे में चार एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने लश्कर के टॉप कमांडर अली समेत 5 आतंकी किए ढेर

श्रीनगर में घाटी और आसपास के महत्वपूर्ण स्थानों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती (प्रतीकात्मक तस्वीर)

होली के त्योहार पर जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के आतंकियों के मंसूबे पर सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया। गुरुवार (21 मार्च 2019) को जम्मू-कश्मीर के चार अलग-अलग जगहों पर हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पाँच आतंकियों को मार गिराया है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से शुरू हुई मुठभेड़ चार अलग-अलग जगहों पर पिछले 24 घंटों से जारी है। यह मुठभेड़ शोपियां के अलावा बंदीपोरा और बारामूला में भी हुई। बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए हैं, जिसमें लश्कर का टॉप कमांडर अली भाई भी शामिल है। वहींं खबरों के मुताबिक दो-तीन आतंकी अभी भी घरों में छिपे हुए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1108866468429611008?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके साथ ही बारामूला जिले में दो और शोपियां में एक आतंकी मारे गए हैं। यानी कि 24 घंटे में हुए चार एनकाउंटर में अब तक पाँच आतंकियों के मरने की खबर है। इस एनकाउंटर में तीन सुरक्षाबल भी घायल हो गए हैं, जिनका आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस मामले पर श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल कालिया ने बताया कि अभियान में एक अधिकारी और दो जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को बादामीबाग छावनी स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सीआरपाएफ और पुलिस ने वारपोरा इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियाँ चलाई, जिसके जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया