TRF कमांडर अफाक सिकंदर, हैदर, इब्राहिम समेत 5 आतंकियों का सेना ने किया सफाया: J&K के कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

TRF कमांडर अफाक सिकंदर (साभार: आज तक)

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को लगातार दूसरे दिन बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सेना ने कुलगाम के पोंबे और गोपालपुरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में टॉप कमांडर अफाक सिकंदर, शकीर, हैदर और इब्राहिम शामिल है और एक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने एक गुप्त सूचना मिलने के बाद अपने ऑपरेशन को अंजाम दिया था। पहले उन्होंने कुलगाम के पोंबे इलाके में तीन आतंकियों का सफाया कर दिया। सुरक्षाबलों ने सुरक्षा के लिहाज से इस इलाके में आवाजाही रोक दी थी और ट्रैफिक को सीमित कर दिया है। इसके अलावा कुलगाम के गोपालपुरा इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ अभी भी जारी है। यहाँ भी दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा था। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेस में इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बताया था कि बीते रविवार को जिस आतंकी ने श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके में पुलिसकर्मी पर हमला किया था, उसे मुठभेड़ में मार गिराया गया है।

बता दें कि पुलिस को हैदरपोरा स्थित एक मकान में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके तुरंत बाद पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया