कोई टीचर, कोई कॉन्स्टेबल तो कोई कंप्यूटर ऑपरेटर… सबके आतंकी कनेक्शन: जम्मू-कश्मीर में 5 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त

जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों से लिंक के आरोप में 5 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आतंकियों से लिंक होने की वजह से 5 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। उन पर संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (c) के तहत कार्रवाई की गई है। जिन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है, उनमें पुलवामा से पुलिस कॉन्सटेबल तवसीफ अहमद मीर, श्रीनगर से कंप्यूटर ऑपरेटर घुलम हसम पेरे, अवंतीपोरा से शिक्षक अर्शीद अहमद दास, बारामूला से पुलिस कॉन्सटेबल शाहिद हुसैन और कुपवाड़ा से शराफत ए खान का नाम शामिल है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हाल में आतंकियों से कनेक्शन को लेकर कई सरकार कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है। आतंकियों के साथ मिलीभगत की सूचना मिलने पर सरकारी कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाता है। नौकरी से निकाले जाने के साथ-साथ उन पर सुरक्षा अधिनियम के तहत केस भी चलाया जाता है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने हाल ही में आदेश जारी कर ऐसे कर्मचारियों को चेताया भी था। 

इससे पहले सितंबर 2021 में आतंकियों के साथ मिलकर काम करने के आरोपित 6 कर्मचारियों पर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया था। ये ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में काम कर रहे थे। बर्खास्त किए गए कर्मियों में अनंतनाग का शिक्षक हमीद वानी भी शामिल था। वह आतंकी संगठन अल्लाह टाइगर के जिला कमांडर के तौर पर काम कर रहा था।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सरकार ने 30 जुलाई 2020 को 6 सदस्यीय एक समिति का गठन किया था। इस समिति का गठन को संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (c) के तहत मामलों की जाँच और सिफारिश करने के लिए किया गया था।

वहीं जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। बुधवार (30 मार्च 2022) सुबह ही सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया और 2 लोकल आतंकियों को मार गिराया। इन आतंकियों की पहचान रईस अहमद भट और हिलाल-अह-राह के रूप में हुई। इसमें से आतंकी रईस अहमद भट के पास से एक प्रेस का आईडी कार्ड भी बरामद हुआ। वह अनंतनाग में वैली न्यूज सर्विस नाम से एक न्यूज पोर्टल चलाता था। पुलिस ने ये भी बताया था कि ये दोनों आतंकी आम नागरिकों पर हमले समेत कई अपराधों में शामिल थे। 

इससे पहले मंगलवार (29 मार्च 2022) को बारामुला जिले के सोपोर इलाके में शाम के वक्त एक मुख्य चौक पर बुर्का पहने एक संदिग्ध ने सीआरपीएफ बंकर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया