J&K: किश्तवाड़ा में बचे अब केवल 3 आतंकी, सूचना देने पर मिलेंगे ₹30 लाख

किश्तवाड़ पुलिस की ओर से जारी पोस्टर

हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों की पुलिस तलाश कर रही है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ा जिला पुलिस ने इनकी सूचना देने वाले को 30 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया। ये आतंकी हैं- मोहम्मद अमीन बट, रियाज अहमद और मुदस्सिर हुसैन। अमीन पर 15 लाख और रियाज तथा मुदस्सिर पर 7.5 7.5 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1188700369519398914?ref_src=twsrc%5Etfw

तीनों कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहे हैं। तीनों हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करते हैं। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार किश्तवाड़ा के एसएसपी डॉ हरमीत सिंह मेहता ने बताया कि तीनों आतंकियों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए 30 लाख का इनाम घोषित किया गया है। इसमें अमीन बट उर्फ जहाँगीर सरूरी पर 15 लाख और रियाज अहमद और मुदस्सर पर साढ़े सात-साढ़े सात लाख का इनाम रखा गया है।

बताया जा रहा है कि किश्तवाड़ा जिले में अब केवल तीन आतंकी शेष हैं। इसी प्रकार डोडा में भी हरुन वानी ही सक्रिय बताया जा रहा है। डोडा जिला पुलिस पहले ही उस पर 15 लाख रुपए का इनाम घोषित कर चुकी है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया