CRPF के एक दर्जन से अधिक जवान आतंकी हमले में शहीद, 45 से अधिक घायल

सुरक्षाबलों पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में एक दर्जन से अधिक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए (फोटो साभार ANI)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपोरा इलाके के करीब सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों द्वार किए गए हमले में सीआरपीएफ के एक दर्जन से अधिक जवान शहीद हो गए हैं। शहीद जवानों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर स्थित अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों ने जवानों की गाड़ी को निशाना बनाते हुए आतंकी घटना को अंजाम दिया।

हमले के बाद दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के काफ़िले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने आत्मघाती हमला किया जिसमें करीब 40 जवान घायल, जबकि 18 जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।

https://twitter.com/ani_digital/status/1096012761803431936?ref_src=twsrc%5Etfw

उरी के बाद यह बड़ा आतंकी हमला

घायल जवानों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त सीआरपीएफ के काफ़िले पर हमला किया गया उस वक्त करीब दर्जनभर गाड़ियों में सवार होकर जवानों का काफिला निकल रहा था। बता दें कि उरी हमले के बाद यह बड़ा आतंकी हमला है। उरी हमले में 19 जवान शहीद हुए थे।

https://twitter.com/ANI/status/1095989658356514816?ref_src=twsrc%5Etfw

हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “जैश-ए-मोहम्मद ने फिदायीन हमले का दावा किया है। यह हमला 2004-05 के पहले के काले दिनों की याद दिलाते हैं।”

https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1096003521915351042?ref_src=twsrc%5Etfw

जैश-ए-मोहम्मद ने ली हमले की जिम्मेदारी, आदिल डार ने रची साजिश

हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। बताया जा रहा है कि इस आतंकी घटना को अंजाम देने के पीछे आदिल अहमद डार नाम के आतंकी का हाथ है। आदिल पुलवामा के काकापोरा इलाके का रहने वाला है। बता दें कि, हमले से पहले आतंकियों ने पहले हाइवे खड़ी एक कार में आईईडी से ब्लास्ट किया और फिर सीआरपीएफ जवानों के वाहनों पर हथियारों से जमकर फ़ायरिंग की।

जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर ट्रैफिक बंद, सर्च ऑपरेशन जारी

हमले की जानकारी मिलते ही सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की अन्य कंपनियों को अवंतिपोरा भेजा दिया गया है और आतंकियों का सर्च ऑपरेशन जारी है। हमले के बाद से जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर ट्रैफिक को बंद करते हुए बड़ा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। इसके अलावा पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और श्रीनगर जिलों में हाई अलर्ट भी जारी किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

https://twitter.com/narendramodi/status/1096035566670565376?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया