जम्मू-कश्मीर: बड़गाम में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने किया 2 आतंकियों को ढेर, बरामद हुई अमेरीकी राइफल्स

बड़गाम में सुरक्षाबलों ने किए 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में आज (मार्च 29, 2019) सुबह से ही सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों द्वारा 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। यह मुठभेड़ सुत्सू गाँव में हुई है। इस मुठभेड़ में चार जवान भी घायल हुए हैं। और एक की हालत अभी बहुत गंभीर बताई जा रही है।

खबरों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों से सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के इलाके में छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबल ने इलाके को घेर लिया। खुद को चारों ओर से घिरा देखकर आतंकी घबरा गए और फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए।

https://twitter.com/ANI/status/1111454655626792961?ref_src=twsrc%5Etfw

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब भी इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। इसलिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी है। मुठभेड़ के चलते पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। साथ ही अफवाहों को रोकने के लिए इलाके की इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

https://twitter.com/AhangerRoheel/status/1111469553224024064?ref_src=twsrc%5Etfw

मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों को जैश-ए-मोहम्मद का बताया जा रहा है। इनके पासे से दो हथियार भी बरामद हुए हैं। इसमें एक एम-4 स्नाइपर राइफल भी है जो कि अमेरिकी सेना के पास है।

बता दें कि गुरुवार (मार्च 28, 2019) को सुरक्षाबलों द्वारा शोपियाँ और कुपवाड़ा में 4 आतंकियों को मारा गया था। इनमें शोपियाँ जिले से 3 आतंकियों के मरने की खबर थी जबकि कुपवाड़ा जिले में 1 आतंकवादी मारा गया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया