जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने ली एक और नागरिक की जान, पुंछ जिले के स्कूल पर भी की गई गोलीबारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत जारी है। आतंकियों ने एक बार फिर से श्रीनगर के नागरिक को निशाना बनाया और गुरूवार (अगस्त 29, 2019) देर रात गुलाम मोहम्मद नाम के एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों के मुताबिक, 65 वर्षीय गुलाम मोहम्मद जब रात में अपनी दुकान बंद कर रहे थे, तभी कुछ लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियाँ चला दी।

https://twitter.com/KashmirPolice/status/1167128427037519872?ref_src=twsrc%5Etfw

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, गुलाम मोहम्मद को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी भी शुरू कर दी गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है।

नवभारत टाइम्स में प्रकाशित खबर का स्क्रीनशॉट

जम्मू कश्मीर पर हर तरफ से मिल रही हार से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार को एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन कर अपने नापाक इरादे को अंजाम दिया। इस बार पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एक स्कूल पर गोलाबारी की गई। इस फायरिंग की वजह से बच्चे स्कूल में ही फँस गए। जवाब में भारतीय सेना ने भी जमकर गोलाबारी की। 

गौरतलब है कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में रविवार (अगस्त 25, 2019) को पत्थरबाजों ने सेना का जवान समझकर एक ट्रक ड्राइवर की बर्बरता से हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान 42 वर्षीय नूर मोहम्मद डार के रूप में हुई थी। नूर मोहम्मद देर शाम ट्रक लेकर वापस घर लौट रहा था कि तभी वहाँ मौजूद कुछ पत्थरबाजों की नजर उस पर पड़ी। पत्थरबाजों ने उसके ट्रक को सुरक्षाबल की गाड़ी और उसे जवान समझ लिया। इसके बाद उन्होंने नूर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे उनकी जान चली गई।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया