अलीगढ़ ISIS मॉड्यूल के 4 और आतंकी गिरफ्तार, 3 पहले से पुलिस के शिकंजे में: भारत में जिहाद के लिए खड़ी की जा रही थी टीम, चालू थी ट्रेनिंग

UP ATS ने ISIS के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े 4 अन्य आतंकियों को पकड़ा (चित्र साभार- UP पुलिस)

उत्तर प्रदेश पुलिस की आतंकवाद निरोधक शाखा (ATS) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS से जुड़े 4 अन्य आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम राकिब इमाम अंसारी, नावेद अंसारी, मोहम्मद नोमान और मोहम्मद नाज़िम हैं। ये सभी मुस्लिम युवाओं को इस्लामिक स्टेट से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसके अलावा चारों आरोपित अन्य युवाओं को जिहाद के लिए मानसिक और शारीरिक ट्रेनिंग भी देते थे। पुलिस ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि शनिवार (11 नवम्बर 2023) को की है।

मिली जानकारी के मुताबिक ATS को पूर्व में गिरफ्तार अब्दुल्ला अर्शलान, तारिक और वाज़ीउद्दीन से पूछताछ में अहम सुराग मिले थे। इन सुरागों के आधार पर 10-11 नवम्बर की रात को ATS ने अलीगढ़, संभल और आसपास के कुछ जिलों में दबिश दी थी। यह दबिश ISIS के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े आतंकियों की तलाश में दी गई थी। इस दौरान लगभग आधे दर्जन संदिग्ध उठाए गए थे। इनसे हुई पूछताछ में आखिरकार राकिब, नावेद, नोमान और नाज़िम को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आतंकी ISIS आतंकी अपनी सोच के अन्य लोगों को जिहादी साहित्य बाँटते थे। ये सभी अलीगढ़ और आसपास ISIS का मॉड्यूल खड़ा करना चाहते थे। इन आतंकियों ने गुपचुप तौर पर खुद से जुड़े लोगों को आतंकवाद की ट्रेनिंग भी देनी शुरू कर दी थी। यह ट्रेनिंग सोशल प्लेटफार्म पर ऑनलाइन के साथ कुछ ख़ुफ़िया ठिकानों पर शारीरिक तौर भी होती थी। इन सभी का मकसद भारत में जिहाद के लिए टीम खड़ी करना था। साथ ही ATS कुछ अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।

आतंकियों के पास से जेहादी साहित्य बरामद हुए हैं। इन सभी के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं जिसकी फॉरेंसिक जाँच करवाई जा रही है।

बताते चलें कि नवम्बर 2023 महीने में ही ATS अलीगढ़ ISIS मॉड्यूल के अब तक 7 आतंकी गिरफ्तार कर चुकी है। ये सभी उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों के रहने वाले हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया