पुलवामा आतंकी हमला: 23 जवानों के कर्जे को SBI ने किया माफ़

पुलवामा हमले में शिकार हुए 23 जवानों के बैंक कर्जे को एसबीआई ने किया माफ़

गुरुवार (फरवरी 14, 2019) को हुए पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान वीरगति को प्राप्त हुए जबकि 5 जवान जख्मी हुए। देश पर बलिदान हुए इन जवानों के जाने के बाद इनके परिवारों में मातम का माहौल पसरा हुआ है। ऐसे में एसबीआई ने इन जवानों के परिवार वालों को राहत देने के लिए एक घोषणा की है। इस घोषणा में एसबीआई ने बलिदान हुए जवानों के कर्ज को माफ़ करने का निर्णय लिया है।

भारतीय स्टेट बैंक ने बताया है कि बलिदान हुए 40 जवानों में से 23 सीआरपीएफ कर्मियों ने बैंक से कर्ज लिया हुआ था और इसी दिशा में बैंक ने तत्काल प्रभाव से बकाया कर्ज माफ़ करने का निर्णय किया है।

https://twitter.com/Vaibhav25250181/status/1097709248019161088?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि यह सारे जवान एसबीआई के ही ग्राहक थे। उनका वेतन भी इसी में आता था। इन
खातों पर बैंक प्रत्येक रक्षाकर्मियों को 30-30 लाख रुपए का बीमा कवर उपलब्ध कराता है।

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा है कि आतंकवादी हमले में हमेशा देश की सुरक्षा के लिए खड़े सुरक्षाकर्मियों का वीरगति को प्राप्त होना बहुत दु:खद और पीड़ादायी है।

https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1097403522629300225?ref_src=twsrc%5Etfw

इसलिए एसबीआई ने उन परिवारों को राहत देने के लिए छोटा सा कदम उठाया है, जिसमें उन्होंने एक यूपीआई बनाया है ताकि इन जवानों के परिजनों की मदद के लिए लोग अपना हर संभव योगदान दे सकें।

https://twitter.com/NPCI_NPCI/status/1097484623909711873?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया