ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए PM तो शेयर होंगे लगी आशीष नेहरा की तस्वीर, अजहरुद्दीन ने दिया ‘स्पष्टीकरण’ तो लोगों ने लिए मजे

आशीष नेहरा की फोटो शेयर करके अजहरुद्दीन ने जारी किया स्पष्टीकरण, नेटिजन्स ने लिए मजे (फोटो साभार: @azharflicks/india today)

भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद से सोशल मीडिया पर कई यूजर्स पूर्व भारतीय खिलाड़ी आशीष नेहरा की फोटो शेयर करके उन्हें बधाई दे रहे हैं। दरअसल, कई तस्वीरों में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का चेहरा काफी मिलता-जुलता नजर आ रहा है।

इसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मंगलवार (25 अक्टूबर, 2022) को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विराट कोहली और आशीष नेहरा की एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर ‘स्पष्टीकरण’ जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “इस तस्वीर में दिखाई देने वाले असली सितारे विराट कोहली और आशीष नेहरा हैं। WhatsApp पर वायरल हो रही फोटो में ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री नहीं हैं।” फोटो में नेहरा, कोहली को पुरस्कार देते हुए दिखाई दे रहे हैं। अजहरुद्दीन का यह पोस्ट वायरल हो गया है। इसे लेकर कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।

इसे लेकर एक यूजर ने लिखा, “सर, ट्विटर पर लोग यह पहले से ही जानते हैं। लेकिन व्हाट्सएप पर कुछ हैं, जिन्हें आपको शिक्षित करने की आवश्यकता है।”

वहीं कुछ ऐसे यूजर्स भी हैं, जो इस तस्वीर को देखने के बाद चौंकने वाले अंदाज में रिएक्शन दे रहे हैं।

एक यूजर ने मोहम्मद अजहरुद्दीन पर तंज कसते हुए लिखा, “यह व्यक्ति ये भी नहीं जानता कि व्यंग्य कैसे किया जाता है।”

मानस नाम के यूजर ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमशक्ल की फोटो शेयर कर लिखा, “अजहर भाई, ये देखो व्लादिमीर पुतिन।”

एक यूजर लिखता है कि इस आवश्यक स्पष्टीकरण के लिए धन्यवाद सर, बहुत भ्रम था!

बता दें कि आर्थिक संकटों में घिरे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को सोमवार (24 अक्टूबर, 2022) को सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी ने अपने नेता चुना। सुनक अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को लेकर बेहद मुखर रहते हैं। गीता में उनकी गहरी आस्था है। बतौर सांसद उन्होंने गीता की ही शपथ ली थी। उनके प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर कोहिनूर से लेकर भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, नीरव मोदी तक की भारत वापसी पर नेटिजन्स चर्चा करते दिखे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया