वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज निखत जरीन ने आसन की तस्वीर शेयर कर बताए योग के फायदे, कट्टरपंथी बोले- मैडम 5 वक्त की नमाज पढ़ो

बॉक्सर निखत जरीन को योग करते देख भड़के कट्टरपंथी (फोटो साभार: निखत जरीन का ट्विटर)

वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला मुक्केबाज निखत जरीन (Nikhat Zareen) ने योग दिवस पर तस्वीरें इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की। इन तस्वीरों में वह योग करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में योग के फायदे भी बताए। उन्होंने लिखा, “योग करने के कई फायदे हैं। इससे होने वाला लाभ कभी कम नहीं होता है। योग वह प्रकाश है, जो एक बार जला दिया जाए तो कभी कम नहीं होता है। इसकी लौ हमेशा तेज रहेगी। योग का अभ्यास करें। आप सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ।”

लेकिन योग को लेकर निखत जरीन का यह सन्देश कट्टरपंथियों को रास नहीं आया। वे इस्लाम की दुहाई देते हुए योग की बजाए दिन में 5 बार नमाज अदा करने की सलाह दे रहे हैं। वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडकर जीतकर इतिहास रचने वाली निखत की तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, “नमाज सबकी अम्मी है।”

एक ने कमेंट किया, “योग करने से बेहतर दिन में 5 बार नमाज अदा करना है।”

फोटो साभार: निखत जरीन का इंस्टाग्राम

जिद्दी जेहन ने निखत जरीन द्वारा योग के फायदे बताने पर कमेंट किया, “अच्छा तो ये बताओगी अब आप?”

फोटो साभार: निखत जरीन का इंस्टाग्राम

शारूक्नी ने लिखा, “मैडम 5 वक्त की नमाज पढ़ो, बस वहीच दुनिया का सबसे बड़ा योग है।”

फोटो साभार: निखत जरीन का इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि निखत जरीन थाईलैंड की जितपोंग जुटामेंस को 5-0 से हराकर विश्व चैंपियन बनने वाली भारत की पाँचवीं महिला मुक्केबाज हैं। तेलंगाना के निजामाबाद की रहने वाली महिला बॉक्सर निखत जरीन ने पिछले महीने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं एक ऑर्थोडॉक्स (रूढ़िवादी) समुदाय से आती हूँ। जब भी मैं बॉक्सिंग करती थी, तो लोग बहुत ज्यादा कमेंट करते थे। हालाँकि, मैंने किसी की भी नहीं सुनी, क्योंकि मुझे मेरा सपना पता था कि मुझे मेरे देश का प्रतिनिधित्व करके देश के लिए मेडल जीतना है। इसीलिए मेरा ध्यान केवल बॉक्सिंग करने और मेडल पर था।”

निखत ने यह भी कहा था, “मेरे खुद के घर में मेरी दो बहनें हिजाब पहनती हैं। मैं इसलिए नहीं पहनती क्योंकि मैं स्पोर्ट्स में हूँ। एक भारतीय के तौर पर देश को रिप्रेजेंट कर रही हूँ तो मैं कोशिश करती हूँ कि स्पोर्ट्स में धर्म न आए, क्योंकि खेल का कोई धर्म नहीं होता।” इसके साथ ही बॉक्सिंग स्टार ने सलमान खान से मिली बधाई पर कहा था कि वो बचपन से सलमान खान को ही पसंदीदा हीरो मानती थीं और जब सलमान खान ने उनके लिए ट्वीट किया तो वो रोईं भी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया