‘5 साल में हिंदुस्तान पर होगा तेलुगू लोगों का राज’: KCR के मंत्री ने ‘एनिमल’ के इवेंट को बनाया बाँटने का अड्डा, रणबीर कपूर से बोले – देखो, हमारी हिरोइन कितनी स्मार्ट है

मल्ला रेड्डी (बाएँ) ने रणबीर कपूर (दाएँ) की फिल्म 'एनिमल' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान दिया विवादित बयान (चित्र साभार: Masala & Telangana Today)

तेलंगाना सरकार में मंत्री मल्ला रेड्डी ने ‘एनिमल’ फिल्म के एक प्रमोशन इवेंट के दौरान विवादित बयान दिया है। मल्ला रेड्डी का कहना है कि अगले पाँच सालों में तेलुगू लोग हिन्दुस्तान, बॉलीवुड और हॉलीवुड पर राज करेंगे। अब उनके इस बयान की आलोचना हो रही है। उन्होंने यह बात अभिनेता रणबीर कपूर से कही।

दरअसल, रणबीर कपूर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित ‘एनिमल’ फिल्म का प्रमोशन करने 27 नवम्बर को हैदराबाद पहुँचे थे। वह इस फिल्म में लीड रोल में हैं। यह फिल्म 1 दिसम्बर, 2023 को रिलीज हो रही है। इसके प्रमोशन कार्यक्रम में तेलंगाना की सरकार में श्रम और रोजगार मंत्री BRS नेता मल्ला रेड्डी भी आए हुए थे।

इस कार्यक्रम में मल्ला रेड्डी मंच पर चढ़ गए और यह विवादित बयान दिया। इसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा, “रणबीर जी, आपको एक बात बोलना चाहता हूँ मैं। अगले समय में, अगले पाँच साल में हिन्दुस्तान और बॉलीवुड, हॉलीवुड पूरा रूलिंग करेगा हमारा तेलुगू पीपल।”

आगे उन्होंने कहा, “अभी एक साल बाद हैदराबाद शिफ्ट होना पड़ा। क्यों? क्योंकि बॉम्बे पुराना हो गया और बेंगलुरु में पानी जाम हो गया। हिन्दुस्तान में एक ही सिटी है, वो है हैदराबाद। जैसा हमारे तेलुगु वाले स्मार्ट लोग है, राजमौली जैसा लोग है, दिल राजू जैसा लोग है और अब संदीप भाया। हमारा लोग पूरा हिंदुस्तान, बॉलीवुड और हॉलीवुड को रूल करेगा पूरा। हैदराबाद हमारा स्मार्ट है। हमारा तेलुगु पीपुल स्मार्ट, स्मार्ट, स्मार्ट लोग है। देखो हमारा हीरोइन कितना स्मार्ट है। ‘पुष्पा’ तो धूम मचा के छोड़ दिया।”

रणबीर कपूर इस दौरान मल्ला रेड्डी के बयान पर हँसते रहे और कोई जवाब नहीं दिया। मल्ला रेड्डी ने इस दौरान रणबीर से कहा कि उन्हें हैदराबाद में घर लेना पड़ेगा। इस बात को लेकर अब मल्ला रेड्डी पर प्रश्न उठ रहे हैं। रणबीर के इस दौरान शांत रहने पर उनकी भी प्रशंसा हो रही है।

मल्ला पर लोग इसीलिए भी प्रश्न उठा रहे हैं क्योंकि उन्होंने इस दौरान बेंगलुरु में पानी भरने की बात कही। इसको लेकर एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि बेंगलुरु में NIMHAS (राष्ट्रीय मानसिक चिकित्सा संस्थान) मल्ला रेड्डी जैसे लोगों के लिए है। कुछ लोग मल्ला रेड्डी को जोकर भी कह रहे हैं।

लोग यह भी पूछ रहे हैं कि कहीं मल्ला रेड्डी ने शराब तो नहीं पी रखी।

गौरतलब है कि मल्ला का यह बयान हैदराबाद के वोटरों को लुभाने की एक तरकीब भी हो सकता है। वह मेडचाल विधानसभा से BRS के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मल्ला एक कारोबारी हैं। उनकी हैदराबाद में मल्ला रेड्डी नाम से एक यूनिवर्सिटी भी है। तेलंगाना में 30 नवम्बर को मतदान होना है और कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया