‘दवाओं से नहीं, पैग से असर होगा’: दिल्ली में लॉकडाउन के ऐलान पर शराब लेने पहुँची महिला की बात सुन पकड़ लेंगे माथा

शराब की दुकान के बाहर खड़ी महिला ने दी अजीबोगरीब दलील (साभार: ANI)

दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने आज (अप्रैल 19, 2021) से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सब बंद रहेगा। दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाया। लॉकडाउन के ऐलान के बाद दिल्ली में शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। क्या महिला, क्या पुरुष, क्या वृद्ध सभी इन लाइनों में लगे नजर आए। यहाँँ एक महिला ने तो ये तक दावा कर दिया कि जो इंजेक्शन नहीं कर सकता, वह अल्कोहल कर देगा।

शिवपुरी गीता कॉलोनी स्थित एक दुकान के बाहर शराब खरीदने के लिए खड़ी महिला ने कहा कि उसे कोविड-19 का इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा, अल्कोहल फायदा करेगा। महिला ने कहा कि उसे दवाओं से असर नहीं होगा, पैग से असर होगा।

https://twitter.com/ANI/status/1384058199976792064?ref_src=twsrc%5Etfw

महिला ने बताया कि अगले 6 दिन लॉकडाउन हैं, इसलिए वो एक बोतल और दो पव्वे लेने के लिए आई है। महिला ने जब सवाल किया गया कि आखिर उसे ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी की वो कोरोना काल में भीड़ में दारू खरीदने के लिए आ गई, तो उसने कहा कि शराब में अल्कोहल होता है, उसे कोरोना का इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा, अल्कोहल फायदा करेगा। महिला ने कहा कि जो भी लोग शराब पीएँगे, वो सभी सही रहेंगे।

महिला ने कहा कि लॉकडाउन से शराबियों को फर्क पड़ेगा, शराबियों को दवाइयों से कोई असर नहीं पड़ेगा, पैग से असर पड़ेगा। महिला ने आगे बताया कि उसे 35 साल हो गए पीते हुए, उसने कोई दूसरी डोज नहीं ली। उसने बताया कि हर रोज एक पैक लेती है, उसके बाद कुछ नहीं। महिला ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन में शराब के ठेके खुलने चाहिएं। ठेके खुलने से वो डॉक्टरों के पास जाने से बच जाएँगे।

बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना के 8,53,460 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 74,941 अब भी सक्रिय हैं। पिछले 1 दिन में यहाँ 25,462 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और 161 की मौत हुई है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना 2.4% की रफ़्तार से प्रतिदिन बढ़ा है। राज्य में मृत्यु दर 1.4% है। राज्य में अब तक 1.6 करोड़ लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है। पिछले 1 सप्ताह में हालात ज्यादा बदतर हुए हैं। बावजूद इसके आम लोगों में भी सतर्कता का अभाव दिख रहा है। इधर केजरीवाल ने जैसे ही कर्फ्यू का ऐलान किया वैसे ही दिल्ली के ठेकों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया