कुणाल कामरा का फैन है अ#ह के नाम पर सर कलम करते रहने की धमकी देने वाला नदीम सैयद

सर कलम की धमकी देने वाला नदीम है कुणाल कामरा का फैन

पेरिस में इस्लामी कट्टरपंथ का शिकार हुए इतिहास के शिक्षक सैमुअल पैटी (Samuel Paty) को आज पूरा फ्रांस श्रद्धांजलि दे रहा है। देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी घटना के बाद साफ संदेश दिया है कि वह इस्लामी कट्टरता के सामने नहीं झुकेंगे। लेकिन इसके जवाब में नदीम सैयद ने कहा है कि वो अल्लाह के नाम पर सर कलम करते रहेंगे। नदीम के सोशल मीडिया इतिहास से पता चलता है कि वो कुनाल कामरा का भी फैन है।

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 22 अक्टूबर को ट्वीट करते हुए कहा– “हम नहीं रुकेंगे प्रोफ़ेसर (We will continue, professor)”। उनके इस ट्वीट पर देश विदेश से सैंकड़ों प्रतिक्रियाएँ आईं। इनमें कुछ कट्टरपंथियों की भी थी और कई भारतीय भी शामिल थे। इन्हीं में से एक नाम निकल कर आया नदीम सैयद।

https://twitter.com/EmmanuelMacron/status/1318993606712184834?ref_src=twsrc%5Etfw

नदीम सैयद, भारत से भी है और उन लोगों में भी शामिल है जिन्होंने ट्वीट पर अपनी कट्टर मानसिकता का परिचय दिया। इसने फ्रांस राष्ट्रपति के ट्वीट के जवाब में लिखा, “इंशाअल्लाह, हम सर कलम करते रहेंगे। (We will continue to behead, God willing)”

https://twitter.com/TheDailySwitch/status/1319213245090033664?ref_src=twsrc%5Etfw

इस ट्वीट को देखने के बाद कई लोग हैरान रह गए और सक्रिय ट्विटर यूजर्स ने इसकी जानकारी जुटानी शुरू की। BefittingFacts नाम से ट्विटर यूजर ने नदीम सैयद की प्रोफाइल देखते हुए पाया कि ये नदीम सैयद जो पैगंबर का अपमान करने वालों के सिर कलम करने की धमकियाँ सरेआम दे रहा है, वह तो कथित कॉमेडियन कुणाल कामरा का फैन है। 

जी हाँ, नदीम ने इसी साल जून में कुणाल की क्लिप शेयर करते हुए लिखा था, “मेरा पसंदीदा” इस कैप्शन के साथ उसने तीन हँसने वाले इमोजी भी लगाए थे।

अब इसी कुणाल कामरा के फैन का रिप्लाई (जो फ्रांस राष्ट्रपति के ट्वीट पर दिया) वायरल होने लगा है। नदीम सैयद ने लोगों की प्रतिक्रिया देखने के बाद अपनी प्रोफाइल भी डिसेबल कर ली है। लेकिन, सोशल मीडिया पर नदीम को लेकर व उसके कुणाल कामरा के फैन लिस्ट में शामिल होने पर लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “देश कोई भी हो पर इन शांतिदूतों की सोच एक ही होती है।”

एक यूजर का कुणाल कामरा जैसे लोगों से पूछना है कि क्या नदीम सैयद इस्लाम का समर्थक ही है? क्योंकि उसके मुताबिक तो इस्लाम शांति का मजहब है और नदीम ने उसे गलत साबित कर दिया।

https://twitter.com/72Kitaab/status/1319234541710692352?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि वामपंथी प्रोपगेंडाबाजों के प्रति ऐसे कट्टरपंथियों का झुकाव समय समय पर देखने को मिलता रहता है। पिछले दिनों हमने देखा था कि हिंदू देवी देवताओं को गाली देने वाली हीर खान रवीश कुमार, अभिसार शर्मा और पुण्य प्रसून्न वाजपेयी की कट्टर समर्थक थी। वह अपने दर्शकों से अपील भी करती थी कि जाकर इन पत्रकारों को फॉलो करें। हालाँकि, यह कहना सम्भव नहीं होगा कि ऐसे लोगों के आदर्श क्या इन्हें इस कट्टरता के लिए प्रेरित करते हैं या फ्री ये लोग स्व-प्रेरणा से ऐसा फैसला लेते हैं।

https://twitter.com/AMIT_GUJJU/status/1298202683627585537?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया