PM मोदी का एक आह्वान….और संसद के वीडियो को मिली शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार की आवाज: नंबर वन ट्रेंड हुआ #MyParliamentMyPride

भारत के नए संसद के वीडियो को मोदी के आह्वान पर कई हस्तियों ने दी अपनी आवाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजारिश के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में देश की तमाम बड़ी हस्तियों ने नए संसद भवन पर अपने वॉइस ओवर के साथ वीडियो जारी किए हैं। इन वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अनुपम खेर और शाहरुख़ खान शामिल हैं। शाहरुख़ खान ने नए संसद भवन को अपनी आशाओं का घर बताया तो अक्षय कुमार ने इस भारत की विकास गाथा कहा है। शनिवार (27 मई 2023) को देर रात PM मोदी ने इन दोनों वीडियो को रीट्वीट किया है।

अक्षय कुमार ने अपने वीडियो में कहा कि उन्हें भारत की नई संसद देख कर अलग ही ख़ुशी मिल रही है। अपने बचपन की याद करते हुए उन्होंने कहा कि तब दिल्ली में ज्यादातर इमारतें ब्रिटिशकालीन दिखाई देती थीं। अक्षय कुमार ने आगे कहा, “जब आप इस बिल्डिंग को देखें तो ये सोचें कि हमारा देश कहाँ था और कहाँ आगे निकल रहा है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस काम के लिए तहे दिल से धन्यवाद करते हुए अक्षय कुमार ने ‘जय हिन्द जय भारत’ से अपनी बात को खत्म किया।

अक्षय कुमार का वीडियो रीट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके द्वारा व्यक्त किए गए शब्दों की सराहना की। PM मोदी ने संसद को लोकतंत्र का प्रकाश स्तम्भ भी बताया।

वहीं शाहरुख़ खान ने भारत के नए संसद भवन को उम्मीदों का नया घर बताया है। शाहरुख़ खान ने 140 करोड़ भारतीयों को एक परिवार बताया और नए संसद में देश के हर प्रदेश, जाति और धर्म के समावेश होने की आशा जताई। वीडियो में नए संसद भवन द्वारा देश में एकता और समानता की भावना को बल मिलने की उम्मीद के साथ शाहरुख़ ने ‘नया संसद नए भारत का’ सम्बोधन किया है। शाहरुख़ ने भी अपने वीडियो के वॉइस ओवर को जय हिन्द शब्द से खत्म किया है।

शाहरुख़ खान के वीडियो को भी रीट्वीट करते हुए PM मोदी ने उनकी अभिव्यक्ति की तारीफ की। हैशटैग के तौर पर #MyParliamentMyPride लिखते हुए प्रधानमंत्री ने नए संसद को भारत के मजबूत होते लोकतंत्र और विकास का प्रतीक बताया। #MyParliamentMyPride ट्विटर पर फ़िलहाल टॉप ट्रेंड कर रहा है।

दरअसल 26 मई 2023 (शुक्रवार) को PM मोदी ने 1 मिनट 48 सेकेंड का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। तब बिना किसी टेक्स्ट, आवाज या बैकग्राउंड म्यूजिक के इस वीडियो पर उन्होंने लोगों से अपनी आवाज में विचार माँगे थे। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ विचारों को वो रीट्वीट करेंगे।

जिन अन्य लोगों के वीडियो प्रधानमंत्री मोदी ने रीट्वीट किए हैं उनमे पत्रकार अजीत भारती और मीनाक्षी जोशी, मनोज मुंतशिर, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, प्रोफ़ेसर विकास पाठक, सुनील सिंह, सौमिल जैन आदि शामिल हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया