पाकिस्तानी महिला ने सरेआम छेड़ा एक मर्द को, किसी ने वीडियो बना करवाया गिरफ़्तार: Video Viral

वीडियो का स्क्रीनशॉट

सऊदी अधिकारियों ने मंगलवार (19 नवंबर) को जेद्दा के कॉर्निश में एक पुरुष को “मौखिक रूप से परेशान करने वाली” पाकिस्तानी मूल की महिला को गिरफ़्तार किया है।

दरअसल, महिला एक कार की पिछली सीट पर बैठी हुई थी और शायद इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पी रही थी। तभी किसी ने कार की खिड़की से पुरुषों को हूटिंग करने का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। घटना का यह वीडियो ट्विटर पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/hukusfof/status/1196698372410945541?ref_src=twsrc%5Etfw

सऊदी अरब की Okaz न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, प्रतिवादी और उसके साथ जो लोग सऊदी भाषा में संवाद करते दिखाई दिए। वहीं, पुलिस का कहना है कि महिला पाकिस्तानी मूल की है और ब्यूटीशियन के रूप में काम करती है।

वायरल हुए वीडियो में, महिला को अरबी भाषा में बोलते हुए सुना और देखा जा सकता है। इसमें वो यह कहती हुई नज़र आती है, “अगर उसका अबाया सुंदर होता, तो मैं उसके साथ छेड़खानी करती।”

Okaz न्यूज़ एजेंसी से बात करने वाले सूत्रो ने कहा कि वीडियो वायरल होने की वजह से महिला और उसके साथी मदीना भाग गए। लेकिन, उन्हें वहाँ पर गिरफ़्तार कर जेद्दाह में क़ानूनी अधिकारियों को रेफ़र कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, गिरफ़्तारी से पहले ट्विटर पर एक और वीडियो वायरल हो गया। इसमें महिला ने रोते हुए माफ़ी माँगी और कहा कि उसका इरादा किसी को आहत करने का नहीं था।

https://twitter.com/KSA/status/1197185079568670721?ref_src=twsrc%5Etfw

सऊदी में इस वीडियो पर लोगों ने तमाम नाराज़गी भरी प्रतिक्रिया दी। लोगों ने इस बात को लेकर संतोष जताया कि महिला के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई क्योंकि उसने सऊदी शासन के नियमों का उल्लंघन किया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया