‘मेरी माँ ने पूछा राहुल गाँधी की गर्लफ्रेंड कब बन गई’: फिफ्टी शेड्स वाली डकोटा की तस्वीर दिखा नेटिजन्स ने लिए मजे

नेटिजन्स पूछ रहे राहुल गाँधी की कब गर्लफ्रेंड बन गई

कॉन्ग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अक्सर चुटकी लेते रहते हैं। उन पर मीम बना बनाकर उसे तमाम जगह शेयर किया जाता है। साथ ही अगर वह बोलने में कहीं कोई गलती कर दें तो भी यूजर्स उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हटते। 

इन दिनों भी कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के नाम पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। ये तस्वीर वैसे तो अमेरिकन सीरीज फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे से ली गई है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर इसमें नजर आने वाले एक्टर को राहुल गाँधी बताकर सवाल कर रहे हैं।

https://twitter.com/meandwh/status/1393554268108509184?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, ये सारा मामला एक भारतीय यूजर अनु के ट्वीट से शुरू हुआ। जिसने @meandwh नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई एक्ट्रेस Dakota Johnson और एक्टर Jammie Dornan की तस्वीर पर कमेंट किया। अनु ने इस तस्वीर पर चुटकी लेते हुए लिखा, “मैंने यह तस्वीर अपनी माँ को दिखाई, जिसे देख उन्होंने पूछा कि राहुल गाँधी की गर्लफ्रेंड कब बन गई?”

https://twitter.com/tiworryy/status/1393996722490068993?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके बाद इस तस्वीर पर राहुल गाँधी से जोड़कर ट्वीट किए जाने लगे। कई भारतीयों ने तस्वीर पर प्रतिक्रिया दी। एक ने लिखा, “राहुल गाँधी की भी गर्लफ्रेंड हैं लेकिन मेरी नही है।” सुपर्णा ने लिखा, “मुझे नहीं पता कि आखिर ये ईसाई राहुल गाँधी जैसा क्यों लग रहा है।”

https://twitter.com/candle_light19/status/1394292592821501959?ref_src=twsrc%5Etfw

एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “राहुल गाँधी ये कैसा बर्ताव है।”

https://twitter.com/realestpotato_/status/1394189089142755329?ref_src=twsrc%5Etfw

अन्य यूजर ने कहा, “हाय राहुल गाँधी, आप डकोटा जॉनसन को जानते हैं?”

https://twitter.com/whysuparnawhy/status/1394285021507162114?ref_src=twsrc%5Etfw

सृष्टि ने लिखा, “राहुल गाँधी ये सब क्या है तुम भूल गए मैं तुम्हारी पत्नी हूँ।”

https://twitter.com/srushtispace/status/1394058178485096454?ref_src=twsrc%5Etfw

नव्या पूनिया समेत कई अन्य यूजर्स ने भी कहा कि ये शख्स राहुल जैसा लगता है।

https://twitter.com/navyapoonia2/status/1393904941844942851?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि तस्वीर में जिस जैमी को राहुल गाँधी बताकर कॉन्ग्रेस नेता की चुटकी ली जा रही है, वह आयरिश एक्टर हैं। उन्होंने फिफ्टी शेड्स सीरिज में काम किया है। जिसकी स्टोरी लाइन से लेकर साउंडट्रैक्स को रिलीज के समय काफी सराहा गया था।

उल्लेखनीय है कि राहुल गाँधी की तुलना जैमी से बहुत समय से होती रही है। समय-समय पर एक्टर की तस्वीर शेयर कर लोग उसे राहुल गाँधी की तस्वीर बता देते हैं। 2015 में भी जब फिल्म आई थी, तब लोगों ने मजाक उड़ाते हुए कहा था कि उन्हें लगता है फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे में राहुल गाँधी हैं।

पुराने ट्वीट में जैमी की राहुल से तुलना
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया