महिला उपन्यासकार के साथ ‘स्ट्रॉबेरी वाली फोटो’ डाल छाए शशि थरूर, कॉन्ग्रेसियों का हुड़दंग पड़ा फीका: नेटिजन्स बोले- नेहरू की विरासत को आप ही आगे ले जा रहे

शशि थरूर महिला साहित्यकार गीतांजलि श्री के साथ (फोटो साभार: शशि थरूर का ट्विटर हैंडल )

कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड के सांसद राहुल गाँधी को सोमवार (13 जून 2022) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना पड़ा। उनकी पेशी से पहले से ही कॉन्ग्रेसियों ने सड़क पर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया था। लेकिन ट्विटर पर केरल के तिरुवनंतपुरम से ही कॉन्ग्रेस के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) एक पोस्ट से लाइमलाइट चुरा ले गए। हालाँकि उनका ये पोस्ट उस नेशनल हेराल्ड केस से जुड़ा नहीं था, जिसमें राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) से एजेंसी ने पूछताछ की है।

दरअसल, कॉन्ग्रेसियों के प्रदर्शन के बिच कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर लंदन में एक महिला उपन्यासकार का जन्मदिन मनाते हुए नजर आए। उन्होंने ट्विटर पर उपन्यासकार गीतांजलि श्री के साथ फोटो भी शेयर की। इसमें वह गीतांजलि श्री के साथ ‘स्ट्रॉबेरी’ खाते हुए दिख रहे हैं। थरूर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए लंदन गए हुए हैं।

यह तस्वीर सामने आने के बाद नेटिजन्स इसकी तुलना कॉन्ग्रेसियों के प्रदर्शन से करने लगे। एक यूजर ने लिखा, “बाकी कॉन्ग्रेस वाले इंदिरा या राजीव की विरासत आगे बढ़ा रहे होंगे, केवल अकेले आप ही नेहरू की विरासत आगे ले जा रहे हैं, रिस्पेक्ट।” वहीं एक ने लिखा है, “आग लगे बस्ती में, थरूर अपनी मस्ती में!”

शिवा नाम के यूजर ने लिखा, “तुम्हारे दोस्त जेल में हैं और तुम यहाँ स्ट्रॉबेरी से मजे कर रहे हो, वाह जनाब।”

एक अन्य ने लिखा, “चिंता और तनाव दूर करने का बस एक ही उपाय है! आँखे बंद करके सुबह-शाम बोलिए, भाड़ में गई कॉन्ग्रेस।”

बता दें कि ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद शशि थरूर ने एक और पोस्ट की। उन्होंने भाजपा और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए लिखा, “एक राजनीतिक दल के सांसदों के धरने के लिए पुलिस का बंदोबस्त ऐसा है, जैसे वे दंगाई हों। क्या दिल्ली पुलिस के पास और कोई काम नहीं बचा है या फिर गृहमंत्री को लगता है कि पुलिस वाले नागरिकों के लिए नहीं सिर्फ सांसदों के लिए हैं।”

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड से जुड़ा यह मामला कॉन्ग्रेस पार्टी के नेतृत्व में ‘यंग इंडियन’ में वित्तीय अनियमितता की जाँच के सिलसिले में दर्ज किया गया था। समाचार पत्र ‘नेशनल हेराल्ड’, यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड का है। ‘नेशनल हेराल्ड’ एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में है। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और अन्य पर धोखाधड़ी की साजिश रचने और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के फंड का गबन करने का आरोप लगाया था। स्वामी ने यह भी आरोप लगाया था कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने 90.25 करोड़ रुपए की वसूली के अधिकार हासिल करने के लिए सिर्फ 50 लाख रुपए का भुगतान किया था, जो एजेएल पर कॉन्ग्रेस का बकाया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया