शशि थरूर की इस तस्वीर में लोगों ने एक ख़ास बात पकड़ ली, जानिए क्या है वो बात

शशि थरूर की इस तस्वीर में क्या है ख़ास?

देशभर में जारी जनता कर्फ्यू के दौरान सभी लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय रूप से अपने-अपने शहर का हाल बयाँ कर रहे हैं। तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर डाली है। लेकिन पोस्ट करते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत उनकी तस्वीर में एक कमी तलाश ली!

शशि थरूर ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं जनता कर्फ्यू के समर्थन में दिल्ली स्थित अपने आवास पर हूँ। इस बहाने आधे घंटे तक ट्रेडमिल पर पसीना बहाने का अवसर मिला। खुद को स्वस्थ रखकर और कभी न थकने वाले हमारे स्वास्थ्यकर्मियों का बोझ न बढ़ाकर हम उन्हें धन्यवाद दे सकते हैं!”

https://twitter.com/ShashiTharoor/status/1241635461908463617?ref_src=twsrc%5Etfw

शशि थरूर के इस ट्वीट को भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने रिट्वीट करते हुए लिखा, “सर आज पहली बार आपको अकेले देखा।”

https://twitter.com/TajinderBagga/status/1241648920373022721?ref_src=twsrc%5Etfw

@YadavAnja ने शशि थरूर की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, “#JantaCurfew के चलते आज अकेला मंडरा रहा है भंवरा।”

https://twitter.com/YadavAnja/status/1241641778224099328?ref_src=twsrc%5Etfw

@FunMauji ने लिखा, “आज कोई मिली नहीं सेल्फी के लिए?”

https://twitter.com/FunMauji/status/1241652749818720256?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच शशि थरूर की तस्वीरों को लेकर खासा दिलचस्पी रहती है। अक्सर उनकी महिलाओं के साथ खिंची गई तस्वीरों को लोग शेयर करचुटकुले बनाते हुए देखे जाते हैं। ऐसे में आज जनता कर्फ्यू के दौरान उनके अकेले की तस्वीर देख लोगों ने उन्हें धर लिया।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए पूरे देश में आज पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है और लोग अपने घरों में हैं। इस बीच, कई राज्यों ने 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन का फैसला किया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया