‘तू मुसलमान… ये टीका क्यों लगाया’: जहीर खान की दीपावली वाली फोटो देख भड़के कट्टरपंथी, लिखा- मुस्लिम नहीं मना सकते यह त्योहार

ज​हीर खान बीवी सागरिका के साथ (फोटो साभार: @imzaheer)

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) दीपावली के दिन कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए। उन्होंने सोमवार (24 अक्टूबर 2022) को दीवाली की शुभकामनाएँ देते हुए बीवी अभिनेत्री सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) के साथ सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर की। तस्वीर में जहीर और सागरिका ट्रेडिशनल लुक में हैं। जहीर ने तिलक भी लगा रखा है।

जहीर खान ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “हमारी तरफ से आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।” इसके बाद सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी उन पर टूट पड़े। एम इसरार खान ने लिखा, “एक मुस्लिम होने के नाते आप यह त्योहार नहीं मना सकते हैं। अल्लाह आपको सही राह दिखाए।”

शहजाद नाम के यूजर को जहीर खान के माथे पर तिलक लगाने से आपत्ति है। वह लिखता है कि आप दिवाली विश कर सकते हैं, लेकिन माथे पर तिलक नहीं लगा सकते।

बाबर ने जहीर खान के लिए लिखा, “भाई तू मुसलमान था ना शायद… ये टीका क्यों लगाया है फिर।”

यह पहली बार नहीं है, जब जहीर खान और उनकी बीवी को दिवाली मनाने पर ट्रोल​ किया गया हो। इससे पहले भी कट्टरपंथी दोनों के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर चुके हैं।

फोटो साभार : जहीर खान का ट्विटर
फोटो साभार : जहीर खान का ट्विटर

साल 2019 में जहीर ने दिवाली की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसको लेकर एक यूजर ने लिखा था, “धर्म परिवर्तन कर लिया क्या, भाईजान…।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “कुछ तो शर्म कर लो।” मुहम्मद फारूक असद ने जहीर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि इस तरह से दिवाली मनाने के बाद अल्लाह को क्या मुँह दिखाओगे। उमर ने लिखा था, “नहीं मिलेगा फ्लैट अब भी।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया