पीपराकोठी कृषि केन्द्र: एक प्रयास पूरे इलाके की तस्वीर बदल देता है | Video On Piprakothi Krishi Kendra

पीपराकोठी के कृषि केंद्र ने बदली इलाके की पहचान

बिहार के मोतिहारी से 15 किलोमीटर दूर पीपराकोठी क्षेत्र में बने कृषि केंद्र ने पूरे इलाके की कायाकल्प को पलट कर रख दिया है। इस केंद्र का पूरा नाम कृषि विज्ञान केंद्र एवं पशु प्रजनन उत्कृष्ठता केंद्र है।

स्थानीय लोगों से बातचीत करके पता चलता है कि उनके भीतर इस योजना के कारण कितना अधिक संतोष है और उन्हें इसकी वजह से कैसे रोजगार मिल रहा है। यह केंद्र यह भी बताता है कि इलाके में लोगों का झुकाव भाजपा की ओर आज भी आखिर क्यों बना हुआ है।

पूरी ग्राउंड रिपोर्ट इस लिंक पर क्लिक करके देखें

अजीत झा: देसिल बयना सब जन मिट्ठा