पति को बनाया पुतला: सोते वक्त लेडीज कपड़े पहनाया, फोटो ली और सोशल मीडिया पर डाला

पत्नी ने मॉडल में तब्दील किया सोता पति

कोरोना महामारी से सब प्रभावित हुए हैं। घरों में बंद रहने के दौरान लेकिन लोग अलग से नज़र आने का तरीका भी खोज लिए हैं। ऐसी ही एक महिला हैं फिलिपीन्स की। उन्होंने कपड़े बेचने के लिए अपने सोते हुए पति को ‘मॉडल’ में तब्दील कर दिया। 

फ़िलिपीन्स की रहने वाली यह महिला कपड़ों का एक ऑनलाइन बुटीक चलाती हैं। नाम है – जोक्लिन मे जज़ारेनो कैडे (Jocelyn May Jazareno Caday)। इस महिला ने ये अनूठी तरकीब अपने बुटीक के कपड़े बेचने के लिए निकाली।

वायरल हुई पोस्ट वाली महिला के बुटीक का नाम जो ऑनलाइन शोप्पे (jo’s online shoppe) है। महामारी की वजह से उनके कपड़ों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ था। इसी बीच एक दिन उन्होने अपने पति को ‘आरामदायक’ स्थिति में सोते हुए देखा, तभी तय किया कि वह अपने पति को मैनीक्वीन (mannequin) में तब्दील करेंगी। 

इसके बाद महिला ने अपने पति को तमाम तरह के कपड़े पहनाए, जिसमें पैंट, स्कर्ट, टॉप, प्लाजो जैसे तमाम महिलाओं के कपड़े शामिल थे। ऐसा करते हुए महिला ने अपने पति की कई तस्वीरें भी ली और बाद में उन्हें अपने ऑनलाइन बुटीक के फेसबुक पेज पर साझा कर दिया

25 जनवरी 2021 को साझा की गई तस्वीरें फ़िलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों के उस पोस्ट पर लगभग 11 हज़ार प्रतिक्रियाएँ, लगभग 6 हज़ार टिप्पणियाँ आई हैं और उसे 22 हज़ार लोगों ने साझा किया है। 

महिला ने एक तस्वीर के कैप्शन में लिखा भी है, “अगर मैनीक्वीन नहीं भी है तो कोई दिक्कत नहीं। ये है कपड़े बेचने का नया ट्रेंड।”   

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया