Sunday, May 12, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयभारत के बिना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद बकवास, एलन मस्क ने में UNSC में...

भारत के बिना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद बकवास, एलन मस्क ने में UNSC में सुधारों की उठाई आवाजः नीयत में खोट को लेकर शक्तिशाली देशों को घेरा

एलन मस्क ने भारत के लिए आवाज उठाते हुए संयुक्त राष्ट्र को घेरा है। उन्होंने कहा है कि यूएन के निकायों में समय-समय पर संशोधन होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा प्रसिद्ध देश होने के बाद भी सिक्योरिटी काउंसिल में भारत को जगह नहीं दी गई।

टेस्ला, स्पेस एक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने भारत के लिए आवाज उठाते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को घेरा है। उन्होंने कहा है कि यूएन के निकायों की समय-समय पर समीक्षा होती रहनी चाहिए। उन्होंने बताया कि भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है लेकिन इसके बावजूद सिक्योरिटी काउंसिल में भारत को जगह नहीं दी गई।

एलन मस्क ने ऐसा तब कहा जब अफ्रीका को संयुक्त राष्ट्र की स्थायी सदस्यता देने की माँग संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने की। उस पर एक यूजर ने भारत की स्थायी जगह की बात छेड़ी और फिर एलन मस्क ने अपना मत रखा।

सबसे पहले संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने ट्वीट करके कहा था, “हम इसे कैसे स्‍वीकार कर सकते हैं कि अफ्रीका एक भी स्‍थायी सदस्‍य सुरक्षा परिषद में नहीं है? संस्‍थानों को आज की दुनिया को द‍िखाना चाहिए न कि 80 साल पहले की दुनिया। सितंबर में होने वाले शिखर सम्‍मेलन में वैश्विक प्रशासन पर फिर से विचार करने और विश्‍वास को फिर से बहाल करने का अवसर होगा।”

उनके इस ट्वीट पर माइकेल इसनबर्ग नाम के यूजर का ट्वीट आया। उन्होंने पूछा, “और भारत का क्या? अच्छा यही है कि इस UN को तोड़कर नए नेतृत्व के साथ कुछ बनाया जाए।”

एलन मस्‍क ने एक्‍स पर ट्वीट किया, “संयुक्‍त राष्‍ट्र के निकायों की समीक्षा करने की जरूरत है। समस्‍या यह है कि जिन (देशों) के पास बहुत ज्‍यादा ताकत है, वे इसे छोड़ना नहीं चाहते हैं। धरती पर सबसे ज्‍यादा आबादी होने के बाद भी भारत को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में स्‍थायी सदस्‍यता नहीं दिया जाना एकदम बेतुका है। अफ्रीका को भी सामूहिक रूप से एक सीट संयुक्‍त राष्‍ट सुरक्षा परिषद में दिया जाना चाहिए।”

इसी ट्वीट के जवाब में एलन को भारत का पक्ष रखते देख कई भारतीय खुश हैं और उन्हें धन्यवाद कह रहे हैं। वहीं कुछ उन्हें नरेंद्र मोदी का फैन बता रहे हैं। कहा जा रहा है कि पहले तो रूस, फ्रांस, ब्रिटेन जैसे देश ही भारत के समर्थन में आवाज उठाते थे अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने भी भारत को सपोर्ट कर दिया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘संदेशखाली की बहनों को डराया जा रहा, हिन्दुओं को बना दिया दोयम दर्जे का नागरिक’: बंगाल में गरजे PM मोदी, मिल कर रोने लगीं...

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के संदेशखाली की महिलाओं को डराया जा रहा है, क्योंकि आरोपित शाहजहाँ शेख है। यहाँ राम का नाम नहीं लेने देते हैं।

अगले 10 वर्षों में ₹1152946 करोड़ के कारोबार के लिए तैयार है भारत का रक्षा क्षेत्र: विदेशी कंपनी ने रिसर्च में बताया – मोदी...

भारत डिफेंस इक्विपमेंट, एडवांस टेक्नोलॉजी और सर्विसेज की बढ़ती माँग के बीच रक्षा क्षेत्र में वित्त वर्ष 2024-32 में 138 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ऑर्डर देने का प्लान बना रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -