प्रवर्तन निदेशालय ने प्रतिबंधित इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI/पीएफआई) के तीन आतंकी को आज () फिर से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये तीनों पीएफआई के लिए फिजिकल ट्रेनर के तौर पर काम कर रहे थे। जाँच एजेंसी ने इन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है।
ED arrests 3 members of Popular Front of India (PFI) as part of ongoing money-laundering probe against banned outfit: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) March 30, 2024
सूत्रों से मीडिया में दी गई जानकारी के अनुसार, इनकी पहचान अब्दुल खादर पुत्तूर, अंशद बदरुद्दीन और फिरोज के तौर पर हुई है। इन्हें गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को विशेष अदालत में पेश किया गया।
#BreakingNews|CR| मनी लॉन्ड्रिंग मामले में PFI पर ED का एक्शन
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) March 30, 2024
ED ने 3 PFI सदस्यों को गिरफ्तार किया
अब्दुल खादर, फिरोज, अंशद बदरुद्दीन गिरफ्तार
युवाओं को हथियारों की ट्रेनिंग देते थे आरोपी
Watch : https://t.co/fAAgywxzb0#MoneyLaundering #PFI #Bharat24Digital @dir_ed pic.twitter.com/VtHjMdYMW5
कोर्ट को बताया गया कि इन तीनों पर पीएफआई से जुड़े लोगों को हथियार प्रशिक्षण देने और इस काम के लिए प्रतिबंधित संगठनों से धन प्राप्त करने का आरोप लगा है।
Three alleged members of the banned Popular Front of India (PFI) have been arrested by the Enforcement Directorate (ED) on money-laundering charges, official sources said on Saturday.https://t.co/VECbaJefMk
— businessline (@businessline) March 30, 2024
बता दें कि पीएफआई को आतंकवादी गतिविधियों के साथ कथित संबंधों को लेकर सितंबर 2022 में केंद्र द्वारा गैरकानूनी गतिविधियाँ अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद से जाँच एजेंसी लगातार इनके विरुद्ध अपनी कार्रवाई करती हैं।
पिछले साल 2023 के दिसंबर में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने प्रतिबंधित इस्लामी संगठन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इन सभी को संगठन में अलग-अलग पदों पर रखा गया था। इन्हें विदेश से हवाला के जरिए आई करोड़ों रुपयों की फंडिंग को देशविरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।