प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के पलक्कड़ में लोकसभा चुनाव रैली में कहा है कॉन्ग्रेस ने भारत को दुनिया के सामने एक कमजोर देश के रूप में पेश किया गया था। आज मोदी सरकार ने भारत को एक मजबूत देश बनाया है। पीएम मोदी ने यहाँ कहा कि उनकी सरकार केरल के विकास के लिए काम करती रहेगी।
पीएम मोदी पलक्कड़ की दो लोकसभा सीट, थ्रिसुर और अलाथुर से NDA उम्मीदवार टी एन सरासु और सुरेश गोपी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुँचे। उन्होंने यहाँ केरल के विकास को लेकर भाजपा की नीतियाँ भी सामने रखीं। उन्होंने यहाँ लेफ्ट और कॉन्ग्रेस पर हमला बोला।
पीएम मोदी ने यहाँ केरल के नए वर्ष को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “यह नया वर्ष एक नया आरम्भ लेकर आया है। यह नव वर्ष नई राजनीति का आरम्भ होगा। केरल अब संसद में मजबूत आवाज भेजेगा। इसीलिए केरल अब फिर एक बार, मोदी सरकार कह रहा है।”
पीएम मोदी ने कहा, ”केरल के नव वर्ष विशु के मौके पर भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। यह भारत के विकास का संकल्प पत्र है। इसमें मोदी की गारंटी दी गई है। मोदी की गारंटी मतलब 3 करोड़ नए घर बनेंगे। केरल में भी हजारों गरीबों को नए घर मिलेंगे। केरल के हर जन औषधि केंद्र पर लोगों को 80% छूट के साथ सस्ती दवाई मिलती रहेगी।”
पीएम मोदी ने पलक्कड़ की सुन्दरता को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, “भाजपा ने विकास और विरासत दोनों को अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है। पलक्कड़ तो गेटवे ऑफ़ केरल कहा जाता है, यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता किसी का भी मन मोह लेती है। यहाँ कितने भव्य मंदिर हैं, चर्च हैं, आस्था के स्थल हैं। हम अगले पाँच सालों में इस विरासत को ग्लोबल बनाएँगे।”
केरल के इन्फ्रा विकास को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “हम केरल को हाइवे, एयरपोर्ट और हाई स्पीड वन्दे भारत रेलवे से जोड़ेंगे। मैं वादा करता हूँ हम इन सारे कामों के लिए आगे बढ़ेंगे। यहाँ पर्यटन की काफी संभावना है। जितना लाभ लिया जाना चाहिए, उतना नहीं लिया गया है।” आप पीएम मोदी का यह भाषण नीचे लगे लिंक पर सुन सकते हैं।
पीएम मोदी ने यहाँ वामपंथी दलों और कॉन्ग्रेस के गठजोड़ पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस केरल के भीतर लेफ्ट वालों को आतंकी बताती है और दिल्ली में दोनों गलबहियाँ करते हैं। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस और लेफ्ट केरल को पीछे धकेल रहे हैं। यह लोग यहाँ हाइवे प्रोजेक्ट तक रोक रहे हैं।
#WATCH | Kerala: During a public rally in Palakkad, PM Modi says "…LDF-UDF are deteriorating the condition of Kerala…The state govt is also hindering the efforts that the NDA government is making for the development of Kerala and the region. These people also want to stop the… pic.twitter.com/t8HA1bAZCl
— ANI (@ANI) April 15, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि लेफ्ट वालों का उद्देश्य होता है कि जहाँ उनका शासन हो वहाँ कुछ भी ना बचे और कुछ भी सही ना हो। उन्होंने कहा कि यही लेफ्ट वालों ने त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में भी किया। पीएम मोदी ने केरल में राजनीतिक हत्याओं पर बात की। उन्होंने कहा कि यहाँ साम्प्रदायिक तत्वों में असामाजिक तत्वों को सरकार का संरक्षण मिला है।
केरल में होने वाले भ्रष्टाचार का मुद्दा भी पीएम मोदी ने उठाया। उन्होंने कहा कि करुवन्नुर सहकारी बैंक में सीपीएम के लोगों ने घोटाला किया। उन्होंने सीपीएम के लोगों पर केरल के गरीबों को संकट में डालने का आरोप भी लगाया।