Friday, November 22, 2024
Homeसोशल ट्रेंडहिन्दू के हृदय से बची मुस्लिम लड़की की जान, इमाम बोला- ये काफिर का...

हिन्दू के हृदय से बची मुस्लिम लड़की की जान, इमाम बोला- ये काफिर का दिल, बुतों के सामने झुकता था…

इमाम ने बताया कि काफिरों का कोई भी काम आखिरत (दुनिया के खात्मे) के समय गिना नहीं जाएगा। इमाम ने मुस्लिमों के अंगदान को भी गलत बताया। इमाम ने कहा कि बगैर जरूरत के रक्तदान भी जायज नहीं है।

चेन्नई के एक अस्पताल में पाकिस्तानी युवती आएशा को हिन्दू व्यक्ति का ह्रदय लगाए जाने पर एक इमाम ने कहा है कि यह हृदय काफिर है। इमाम ने बताया कि यह ह्रदय पहले बुतों के सामने झुकता था और अब अल्लाह के सामने झुकेगा। इमाम का दावा है कि गैर मुस्लिम व्यक्ति ने भले ही पाकिस्तानी लड़की को ह्रदय दिया हो लेकिन उसका यह काम नेक नहीं है क्योंकि वह मुसलमान नहीं है। यह बातें कहने वाला इमाम पाकिस्तानी है। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इसमें इमाम से जब एक यूट्यूबर ने इस मामले के विषय में पूछा तो उसने कहा कि पाकिस्तानी लड़की को ह्रदय देने वाला शख्स हिन्दू होकर मरा इसलिए उसका कोई भी शबाब नहीं गिना जाएगा। शबाब (पुण्य) पाने के लिए आदमी को मुसलमान हो कर मरना जरुरी है। इमाम ने कहा कि मुसलमान बच्ची की हिम्मत ये है कि उसने बुतों के सामने झुकने वाले का दिल रब (अल्लाह) के सामने झुका दिया। इमाम ने एक कहानी सुना कर बताया कि मुसलमान होकर मरना जरूरी है।

इमाम ने बताया कि काफिरों का कोई भी काम आखिरत (दुनिया के खात्मे) के समय गिना नहीं जाएगा। इमाम ने मुस्लिमों के अंगदान को भी गलत बताया। इमाम ने कहा कि बगैर जरूरत के रक्तदान भी जायज नहीं है। इमाम ने कहा कि जब रोगी की जान पर बन आए तभी रक्तदान होना चाहिए, ऐसे नहीं। इमाम ने इस बात पर गुस्सा जताया कि पाकिस्तान पूरी तरीके से इस्लामी नहीं है। उसने कहा कि पाकिस्तान के केवल नाम में ही इस्लामी बचा है।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी के कराची की रहने वाली एक 19 वर्षीय मुस्लिम युवती आएशा को चेन्नई में जनवरी, 2024 में एक 68 वर्षीय हिन्दू व्यक्ति का ह्रदय लगाया गया था। हिन्दू व्यक्ति को अपस्ताल ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था जिसके बाद उनका अंगदान किया गया। इस ऑपरेशन के लिए लगे पैसों को भी भारत में ही इकट्ठा किया गया था। इसमें लगभग ₹30 से ₹40 लाख का खर्च आया। आएशा को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बताया गया कि आएशा का इलाज इस अपस्ताल से 2019 से ही चल रहा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुगलों ने खुद लिखा, अंग्रेजों के इतिहास में भी दर्ज, सरकारी दस्तावेज भी… फिर भी संभल में कैसे मंदिर पर बन गई मस्जिद

हिन्दू पक्ष ने कहा है कि संभल में जहाँ आज जामा मस्जिद खड़ी है, वहाँ उनके आराध्य विष्णु का मंदिर हुआ करता था। उन्होंने सबूत भी रखे हैं।

जिन कपिल मुनि के कारण गंगा धरती पर आईं, मकर संक्रांति के दिन हिंदुओं को मिलता है मोक्ष… खतरे में उनका मंदिर, सो रही...

चक्रवात 'दाना' ने मिट्टी के कटाव को तेज कर दिया है। अब समुद्र और मंदिर के बीच सिर्फ एक किलोमीटर का फासला रह गया है।
- विज्ञापन -