पश्चिम बंगाल के हुगली में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे और अब PoK में आजादी के नारे लगते हैं। अमित शाह ने कहा कि पहले कश्मीर में पत्थरबाजी होती थी, अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पत्थरबाजी होती है। उन्होंने कहा कि 2.11 करोड़ टूरिस्टों ने कश्मीर जाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया और PoK में आटे के भाव ने रिकॉर्ड बनाया।
इस जनसभा में गृहमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाली पार्टी तृणमूल कॉन्ग्रेस और राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा। POK में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और भारत इसे लेकर रहेगा।
पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि साल 2019 में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद कश्मीर में शांति लौट आई है। वहीं, पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर अब विरोध प्रदर्शनों और आजादी के नारों से गूंज रहा है। बता दें कि POK में महंगाई को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये मणिशंकर अय्यर, ये फारुख अब्दुल्ला देश को डराने का काम करते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है और PoK की बात मत करो, क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। अमित शाह ने कहा, “राहुल बाबा आपको डरना है तो डरिए, ममता दीदी आपको डरना है तो डरिए, PoK भारत का है और इसे हम लेकर रहेंगे।”