भारतीय समय के अनुसार यह सुनवाई दोपहर 1:30 बजे से होनी है। बताया जा रहा है कि केस का फैसला भी आज ही आ सकता है। किसी खास वजह से अगर मामले में और सुनवाई की ज़रूरत होगी तो आगे की तारीख दी जा सकती है।
BREAKING: Former Solicitor General and King's Counsel Harish Salve to appear for the Indian Olympic Association before the Ad-hoc Court of Arbitration for Sport tomorrow in the Vinesh Phogat disqualification case. Salve will be present before the Court virtually at 10:00 am (1:30… pic.twitter.com/zHA3xQ40aa
— Law Today (@LawTodayLive) August 8, 2024
हरीश साल्वे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से इस बात को कंफर्म किया कि उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ ने विनेश फोगाट के केस के लिए उन्हें नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले विनेश फोगाट मामले की सुनवाई 8 अगस्त को ही होनी थी मगर भारतीय टीम की ओर से केस के लिए वकील नियुक्त करने के लिए वक्त माँगा गया था। अब आज यह निर्णय लिया गया कि ये केस हरीश साल्वे लड़ेंगे।
बता दें कि विनेश फोगाट के ओवरवेट के कारण उन्हें ओलंपिक फाइनल से डिस्क्वालिफाई करने की बात सामने आई थी। बताया गया था कि फाइनल के वक्त उनका वजन 100 ग्राम से ज्यादा मिला जिसके बाद उन्होंने दूसरी बार वजन के लिए अपील की लेकिन उसे खारिज कर दिया गया, लेकिन अब कहा जा रहा है कि इस मामले में उन्हें सिल्वर मेडल मिल सकता है।
फिलहाल पेरिस में पेरिस के चार वकील वर्तमान में विनेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, मगर हरीश साल्वे की भागीदारी के साथ, भारतीय ओलंपिक संघ को अनुकूल नतीजे मिलने की उम्मीद है। साल्वे भारत के वही वकील हैं जिन्होंने इंटरनेशनल कोर्ट में भारत की ओर से कुलभूषण जाधव का केस लड़ा था। वो केस साल्वे ने महज एक रुपए में लड़ा था। अपनी दलीलों से उन्होंने इंटरनेशनल कोर्ट में पाकिस्तान को मात देने में सफलता हासिल की थी।