Monday, December 23, 2024

पंजाब के लुधियाना में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, हिरासत में संदिग्ध

पंजाब के लुधियाना में स्थित आदर्श पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से स्कूल प्रबंधन को मिली, जिसमें कहा गया था कि पांच अक्टूबर की सुबह स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना शनिवार (05 अक्टूबर 2024) के सुबह की है, जब स्कूल के प्रिंसिपल ने ईमेल चेक करते समय धमकी वाली सूचना देखी। इसके तुरंत बाद उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट के साथ चर्चा कर स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी। पुलिस को इस धमकी की जानकारी मिलने के बाद जिला अधिकारी और थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुँच गई।

पुलिस ने स्कूल के आसपास के क्षेत्र की जाँच शुरू कर दी और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी भरा ईमेल कहाँ से भेजा गया। इस मामले में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है, जिसके बारे में विस्तार से जानकारी आनी अभी बाकी है। सूत्रों की मानें तो यह स्कूल में ही पढ़ने वाले एक छात्र की शरारत थी। स्कूल से छुट्टी पाने के लिए उसने यह कारनामा किया।

बहरहाल, स्कूल मैनेजमेंट ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और पुलिस ने भी अपनी जाँच शुरू कर दी है। बता दें कि जयपुर में एयरपोर्ट, मॉल्स को भी उड़ाने की धमकी मिली थी। हालाँकि जाँच में कुछ नहीं निकला।