Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयअन्यअल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत...

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’ एक्टर ने परिवार सहित घर छोड़ा

आरोपित को बेल मिलने के बाद बीआरएस नेता कृषांक सामने आए। उन्होंने दावा किया श्रीनिवास 2019 के जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (जेडटीपीसी) चुनावों में रेवंत रेड्डी और कोडंगल कॉन्ग्रेस उम्मीदवार के 'करीबी सहयोगी' थे।

साउथ के सुपरस्टार व सुपरहिट फिल्म पुष्पा-2 के एक्टर अल्लू-अर्जुन के आवास पर 22 दिसंबर को पत्थरबाजी करके उनकी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने का प्रयास हुआ। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को पकड़ा जिन्हें आज सुबह तक बेल भी मिल गई। अब इसी मामले में एक बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 22 दिसंबर 2024 को उस्मानिया यूनिवर्सिटी की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के लोगों ने जुबली हिल्स में जबरन घुसने की कोशिश की थी। उनकी माँग थी कि उस महिला के परिजनों को 1 करोड़ रुपए दिए जाएँ जिनकी मौत भगदड़ के दौरान हुई थी।

पुलिस ने सही समय पर आकर इन्हें गिरफ्तार किया और 6 लोगों को जज के सामने पेश किया। कोर्ट ने 10-10 हजार रुपए तथा दो जमानती पेश होने के बाद सबको छोड़ दिया गया। इस बेल के बाद ही बीआरएस नेता कृष्णक सामने आए। उन्होंने दावा किया श्रीनिवास 2019 के जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (जेडटीपीसी) चुनावों में रेवंत रेड्डी और कोडंगल कॉन्ग्रेस उम्मीदवार के ‘करीबी सहयोगी’ थे।

बीआरएस नेता कृषांक ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ करने वाला एक आरोपित मुख्यमंत्री के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे था। उन्होंने कहा, “ओयूजेएसी को साल 2009 में महान तेलंगाना के लिए शुरू किया गया था। उसे हिंसा और ब्लैकमेल के लिए इसका इस्तेमाल करना घृणित है। अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला करने वाले रेड्डी श्रीनिवास उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्र नेता नहीं हैं। वह रेवंत के करीबी सहयोगी और 2019 जेडपीटीसी चुनाव में कोडंगल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।”

बता दें कि अल्लू अर्जुन रविवार को अपने घर हुए हमले के बाद परिवार को लेकर चिंतित हैं। वह अपने बच्चों के साथ सुरक्षित जगह चले गए हैं। उन्होंने अपने बच्चों को अपने पिता के घर भेज दिया है। तस्वीर सामने आई है जिसमें वह लोग गाड़ी में है और काफी चिंतित हैं। उनके बच्चे भी हैरान-परेशान होकर डरे बैठे हैं। इस घटना पर अल्लू अर्जुन के पिता ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनके घर पर जो कुछ हुआ, उसे सभी ने देखा है। लेकिन अब समय आ गया है कि वह लोग उसके अनुसार काम करें।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हाई कोर्ट में नकाब से चेहरा ढककर आई मुस्लिम महिला वकील, जज ने हटाने को कहा तो बोली- ये मेरा मौलिक अधिकार: जानिए फिर...

जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाई कोर्ट ने बहस के दौरान चेहरा दिखाने से इनकार करने वाली महिला वकील सैयद ऐनैन कादरी की बात नहीं सुनी।

संभल में जहाँ मिली 3 मंजिला बावड़ी, वह कभी हिंदू बहुल इलाका था: रानी की पोती आई सामने, बताया- हमारा बचपन यहीं बीता, बदायूँ...

संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई जारी है। इसे बिलारी के राजा के नाना ने बनवाया था। राजकुमारी शिप्रा ने बताया यहाँ की कहानी।
- विज्ञापन -