Monday, October 7, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयधमाके से दहला कराची का जिन्ना एयरपोर्ट, चीनी इंजीनियरों का काफिला बना निशाना: बलूच...

धमाके से दहला कराची का जिन्ना एयरपोर्ट, चीनी इंजीनियरों का काफिला बना निशाना: बलूच आर्मी की माजिद ब्रिगेड ने ली जिम्मेदारी, बीजिंग बता रहा ‘आतंकी हमला’

विस्फोट सिंध प्रांत में बिजली परियोजना में काम कर रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। प्रांतीय गृह मंत्री ने दावा किया कि यह एक आईईडी ब्लास्ट था।

पाकिस्तान के कराची में बम धमाका हुआ है। ये धमाका जिन्ना एयरपोर्ट के पास 6 अक्टूबर 2024 को रात 11 बजे के करीब हुआ। धमाके में 2 चीनी नागरिकों के मौत की खबर है जबकि 1 चीनी नागरिक समेत 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। चीनी दूतावास ने इस हमले की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया विस्फोट सिंध प्रांत में बिजली परियोजना में काम कर रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। वहीं प्रांतीय गृह मंत्री जिया उल हसन ने दावा किया कि यह एक IED ब्लास्ट था। पुलिस अधिकारी ने शुरुआती जाँच के आधार पर बताया कि ये धमाका तेल टैंकर में हुआ था जिसके कारण मौके पर मौजूद कई वाहन चपेट में आ गए।

पाकिस्तानी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस घटना के बाद जारी बयान में बताया कि एयरपोर्ट की इमारतें और संपत्ति सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट पर उड़ानों का शेड्यूल सामान्य रूप से चल रहा है। पीएए के महानिदेशक ने बचाव कार्यों में पूर्ण सहयोग देने को कहा है।

अधिकारियों ने घटना की जाँच जारी करते हुए इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है। सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर लिए गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट बता रही हैं कि ये हमला इतना तेज था कि इसके विस्फोट की आवाज शहर के कई इलाकों तक सुनाई दी है।

सामने आए वीडियोज में खून से लथपथ लोग जमीनों पर पड़े रोते-चीखते दिख रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियोज में कारों से आग की लपटें और घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। घटनास्थल पर भारी संख्या में सैन्यकर्मी तैनात हैं और इस इलाके को चारों ओर से घेरा गया है। इस हमले के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कहना शुरू कर दिया है कि पाकिस्तान में कोई विदेशी सुरक्षित नहीं है।

चीन ने अपने बयान में विस्फोट को “आतंकवादी हमला” बताया है और कहा है कि चीन इसके बाद की स्थिति से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम कर रहा है। चीन ने इस हमले की गहन जाँच किए जाने की माँग की है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके और पाकिस्तान में चीनी नागरिकों से सुरक्षा संबंधी सावधानी बरतने को कहा है।

बता दें कि मीडिया खबरों के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की माजिद ब्रिगेड ने ली है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सोना तस्करों की ‘पहचान’ सत्ताधारी विधायक ने बताई, कहा- ज्यादातर मुस्लिम, जारी हो फतवा: बताया- हज से लौटते समय कुरान में गोल्ड...

जलील ने एक मौलवी पर सोना तस्करी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह हज यात्रा से लौटते समय कुरान में छिपाकर सोना लाया था, हालाँकि उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

क्या बिहार में ईसाई धर्मांतरण पर सवाल उठाना है गुनाह, क्या दुर्दांत अपराधी है मिथुन मिश्रा जो हथकड़ी में जकड़ा: सुशासन पर बाढ़ ही...

मिथुन मिश्रा ने कुछ दिन पहले अपने चैनल पर ईसाई धर्मांतरण गिरोह की पोल खोली थी। इसके बाद उन्होंने बिहार बाढ़ पर रिपोर्टिंग करके लोगों का दर्द दर्शकों को दिखाया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -