Wednesday, October 16, 2024
Homeविविध विषयअन्यनॉर्थ-ईस्ट के लोगों से सही बर्ताव नहीं करता बॉलीवुड: मणिपुरी अभिनेता का छलका दर्द,...

नॉर्थ-ईस्ट के लोगों से सही बर्ताव नहीं करता बॉलीवुड: मणिपुरी अभिनेता का छलका दर्द, कहा- ‘जिगरा’ बनाने वालों ने फँसाकर रखा, दूसरे मौके भी हाथ से निकल गए

बिजोय ने आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर भारत से आने वाले एक्टरों के साथ भेदभाव होता है। उन्होंने लिखा, "मैं समझता हूँ कि बड़े प्रोडक्शन हाउस कैसे काम करते हैं। जिगरा के डायरेक्टर के प्रतिभाशाली हैं। लेकिन जिस तरह से उन्होंने इस पूरी स्थिति को संभाला वह बेहद खराब था।"

बॉलीवुड फिल्म जिगरा में काम देने को लेकर पूर्वोत्तर के एक एक्टर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्टर ने कहा है कि बॉलीवुड में पूर्वोत्तर उन लोगों के साथ सही बर्ताव नहीं होता। एक्टर ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर लिख कर बताई है।

मणिपुर से आने वाले एक्टर बिजोऊ थांगजम ने रविवार (13 अक्टूबर, 2024) को एक पोस्ट में लिखा, “मैं यहाँ पर जिगरा फिल्म पर दिव्या खोसला के कॉपी करने के आरोपों को लेकर नहीं बोलूँगा। लेकिन मैंने जिगरा की टीम के साथ अपने अनुभव को काफी समय तक दबा कर रखा था, लेकिन अब बताने का समय आ गया है।”

उन्होंने आगे लिखा, “2023 में, मुझे उनकी कास्टिंग टीम ने एक रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा था। मैंने उनकी टाइमलाइन के अनुसार चार महीने के भीतर दो बार अपने टेप भेज दिए थे। नवम्बर, 2023 के आखिर में, उन्होंने मुझे बताया कि मैं दिसंबर में शूटिंग में शामिल होऊंगा। यह कितनी शानदार बात होती।”

इसके बाद बिजोय ने अपनी पीड़ा बताई। उन्होंने लिखा, “इसके बाद उन्होंने मुझे कभी भी कोई शूटिंग की तारीख नहीं बताई। इसके बावजूद उन्होंने मुझे पूरे दिसम्बर के लिए फंसा कर रखा और आशा की कि मैं किसी भी समय शूटिंग के लिए तैयार होऊँगा। मणिपुर के इम्फाल में रहने वाले एक आदमी के तौर पर मैंने शुरू में ही साफ़ कर दिया था कि मुझे यात्रा के इंतजाम करने की जरूरत पड़ेगी। हालाँकि लगता है कि इससे जिगरा के लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ा।”

बिजोय ने इसके बाद आरोप लगाया कि जिगरा टीम के ढीलेढाले रवैये के कारण उन्हें और भी काम छोड़ने पड़े कब जबकि जिगरा में भी काम नहीं दिया गया। उन्होंने लिखा, “मैं पूरे एक महीने तक इन्तजार करता रहा। कास्टिंग टीम से बातचीत होती रही लेकिन शूटिंग के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया। मुझे आखिर आखिरी बार 26 सितम्बर, 2024 को मैसेज किया गया उसके उसके बाद से पूरी तरह शान्ति हो गई। इस बीच मुझे अन्य प्रोजेक्ट भी छोड़ने पड़े, मैं उनका इन्तजार करता रहा।”

बिजोय ने इसके बाद आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर भारत से आने वाले एक्टरों के साथ भेदभाव होता है। उन्होंने लिखा, “मैं समझता हूँ कि बड़े प्रोडक्शन हाउस कैसे काम करते हैं। जिगरा के डायरेक्टर के प्रतिभाशाली हैं। लेकिन जिस तरह से उन्होंने इस पूरी स्थिति को संभाला वह बेहद खराब था। पूर्वोत्तर से आने वाले मेरे जैसे एक्टरों के लिए, यह काफी भेदभाव वाला लगा। मेरा समय बर्बाद हुआ, और मैंने बाकी मौके भी खो दिए।”

बिजोय ने लिखा कि वह किसी एजेंडा के तहत यह नहीं लिखा है बल्कि वह असलियत सामने लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को पता लगेगा कि आखिर हमें क्या-क्या झेलना पड़ता है। बिजॉय का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बिजोय के इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने उनका समर्थन किया।

जिस जिगरा फिल्म के ऊपर बिजोय ने आरोप लगाए हैं, उसे 11 अक्टूबर, 2024 को लॉन्च किया गया था। यह फिल्म मंगलवार (15 अक्टूबर, 2024) तक लगभग ₹18 करोड़ की कमाई कर चुकी है। अलिया भट्ट के प्रमुख रोल वाली यह फिल्म इस बीच विवादों में भी आ गई है और आरोप है कि इसमें सावी फिल्म की कहानी को कॉपी की गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बिजली के झटके देकर भी राम गोपाल मिश्रा को किया टॉर्चर, अब्दुल हमीद की लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली: बहराइच के जिस घर में...

बहराइच दंगे में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि वह उन्हें करेंट लगाया गया था और उनके नाखून उखाड़े गए थे।

परमाणु बम जैसा खतरनाक डेमोग्राफी चेंज, वे हुए बहुसंख्यक तो रौंद डालेंगे… जानिए उपराष्ट्रपति को क्यों कहना पड़ा देश के कई इलाकों में चुनाव-लोकतंत्र...

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि डेमोग्राफी बदलाव वाले जगहों पर चुनाव और लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं रह गया है, क्योंकि वहाँ परिणाम पहले से तय हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -